पंचोली की बेंच ने की. धार स्थित भोजशाला–कमाल मौला मस्जिद में बसंत पंचमी को होने वाले आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और लगातार निगरानी की जा रही है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें. देश-दुनिया की इन सभी अहम अपडेट्स पर लगातार नज़र रखने के लिए लाइव ब्लॉग पढ़ते रहें.
Source: NDTV January 22, 2026 02:38 UTC