भोजपुरी सुपरस्टार Monalisa का डांसिंग वीडियो फिर वायरल, इस बार Salman Khan के जीजाजी का गाना - News Summed Up

भोजपुरी सुपरस्टार Monalisa का डांसिंग वीडियो फिर वायरल, इस बार Salman Khan के जीजाजी का गाना


भोजपुरी सुपरस्टार Monalisa का डांसिंग वीडियो फिर वायरल, इस बार Salman Khan के जीजाजी का गानानई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों सेलेब्स अपने डांसिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं जिन्हें उनके फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर किया है भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा (Monalisa) ने। मोनालिसा एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ अच्छी डांसर भी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नए डांस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।मोनालिसा ने अपना एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में मोनालिसा सलमान खान (Salman Khan) के बैनर द्वारा निर्मित फिल्म लवयात्री के गाने कमरिया पर डांस करती नजर आ रही हैं।मोनालिसा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कैप्शन में लिखा है, 'Kamariya ... Style.. #passion #dance #kamariya @vishanklakhara'। आपको बता दें कि लवयात्री फिल्म से सलमान खान के जीजाजी आयुष शर्मा और अभिनेत्री वरीना हुसैन ने डेब्यू किया था।वीडियो में देख सकते हैं कि मोनालिसा ने स्लीवलेस टॉप और डेनिम शॉर्ट्स कैरी किया है। इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार उनके फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं। हाल ही में मोनालिसा ने एक और वीडियो शेयर किया था जिस पर भी उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस वीडियो में वे प्रेक्टिस करते नजर आ रही हैं।बता दें कि मोनालिसा डांस रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। मोनालिसा टीवी के हिट शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस में भी मोनालिसा को कई बार डांस करते हुए देखा गया है। इन दिनों में वे स्टार प्लस के शो में काम कर रही हैं।Posted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran July 04, 2019 09:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */