भास्कर: 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतने के आपके दावे का आधार क्या है? - News Summed Up

भास्कर: 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतने के आपके दावे का आधार क्या है?


(हमने कहा गोवा में) एक बात मुझे बताओ। किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो क्या दो पार्टी मिलकर सरकार नहीं बना सकते? गलत क्या था?कयास की जरूरत नहीं है। मैं गुजरात में पांच बार विधायक रहा हूं। पार्टी ने तय किया कि राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहिए तो मैं आ गया।ऐसी 65 सीटें जीतेंगे, जहां 2014 में हारे थे बंगाल, ओडिशा, पूर्वोत्तर, केरल में यूपी की तरह चौंकाएंगेतो? ऐसी धमकियों से देश चलता है? ऐसी धमकियों से डरने के दिन गए। जो फैसला देश के हित में होगा, वो हम करेंगे। मैं मानता हूं कि 370 को हटाना चाहिए। ये कश्मीर और देश के हित में होगा।मोदी कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें पीएम बनाया है, जोसही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात क्यों किया? यूपी उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी है। -मायावती, बसपा सुप्रीमो


Source: Dainik Bhaskar April 22, 2019 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */