भास्कर खास / बिहार से रेलवे को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा महिला ड्राइवर, साल के अंत तक ज्वाइनिंग - News Summed Up

भास्कर खास / बिहार से रेलवे को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा महिला ड्राइवर, साल के अंत तक ज्वाइनिंग


Dainik Bhaskar Jun 13, 2019, 11:59 AM ISTलोको पायलट-टेक्नीशियन के लिए 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, इनमें 42 लाख पुरुष और 4.75 लाख महिलाएं हैंउत्तर पूर्वी राज्यों को छोड़ सबसे कम पंजाब की महिलाओं ने ट्रेन ड्राइवर बनने में रुचि दिखाईनई दिल्ली. रेलवे में ट्रेन ड्राइवर के लिए बिहार से सबसे ज्यादा महिलाएं चुनी जा सकती हैं, क्योंकि इस राज्य से परीक्षा देने वाली महिला अभ्यर्थियों की तादाद 72817 है। दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है। यहां से 67813 महिलाएं परीक्षा में बैठीं। रेलवे ने राज्यों के अनुसार स्क्रूटनी कर ली है। इसके अनुसार पंजाब से सबसे कम महिलाओं ने रुचि दिखाई है।रेलवे में पहली बार 98 ट्रांसजेंडरों ने परीक्षा दी है, अगर इन लोगों ने परीक्षा पास कर ली तो वे ट्रेन ड्राइवर और टेक्नीशियन बन सकेंगे। अधिकारियाें के अनुसार फाइनल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस साल के अंत तक सभी नियुक्तियां हो जाएंगी।पंजाब से सबसे कम अभ्यर्थीराज्य महिलाएं बिहार 72817 उत्तरप्रदेश 67813 आंध्रप्रदेश 47358 महाराष्ट्र 43833 तमिलनाडु 39139 मध्यप्रदेश 32595 केरल 22799 पश्चिम बंगाल 21625 उड़ीसा 13944 तेलंगाना 19117 झारखंड 17513 दिल्ली 2393 पंजाब 1965ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे 48 लाख अभ्यर्थीरेलवे में लोको पायलट और टेक्नीशियन के 64371 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें 27795 सहायक लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) और 36576 टेक्नीशियन के पद शामिल होंगे।लोको पायलट और टेक्नीशियन के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें 42.82 लाख पुरुष और 4.75 लाख महिलाएं हैं। ट्रेन ड्राइवर के लिए पहली बार महिलाएं इतनी संख्या में परीक्षा में शामिल हुई।अभी तक लोकल ट्रेन और मेट्रो में ही महिला ड्राइवर होती थीं, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में ड्राइवरों की दिन-रात की ड्यूटी होती है, इसलिए महिलाएं कम रुचि लेती थीं।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2019 01:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...