Hindi NewsDb originalExplainerCoronavirus Home Oxygen Generator| Corona Oxygen Concentrator | Benefits Of Oxygen Concentrator | Oxygen Concentrator Vs Piped Oxygen In HospitalsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपभास्कर एक्सप्लेनर: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से घर में ही दें कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, जानिए होम आइसोलेशन में यह कितना फायदेमंदकोरोना की दूसरी लहर हर दिन नए मरीजों और मौतों के आंकड़ों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में जगह नहीं बची है। जम्मू से कन्याकुमारी तक ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और ICU बेड्स की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस दौरान आपने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का जिक्र जरूर सुना होगा। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि होम आइसोलेशन में रह रहें कोरोनावायरस मरीजों के लिए ये बेहद फायदेमंद है।आइए समझते हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होता क्या है, कैसे काम करता है और मरीजों के लिए कितना फायदेमंद है...ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होता क्या है और काम कैसे करता है? हमारे आसपास मौजूद हवा में कई तरह की गैस मौजूद हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उस हवा में से ऑक्सीजन को अलग करता है। ये कंसंट्रेटर वातावरण में मौजूद हवा को अपने अंदर लेकर उसमें से दूसरी गैसों को अलग कर शुद्ध ऑक्सीजन सप्लाई करता है।कंसंट्रेटर के फायदे क्या हैं? कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए किसी काम का नहीं। उन्हें एक मिनट में लगभग 40 से 50 लीटर ऑक्सीजन के फ्लो की जरूरत होती है जो कंसंट्रेटर की क्षमता से बाहर है।कंसंट्रेटर से जो ऑक्सीजन सप्लाई होती है, उसकी शुद्धता कम होती है। इसकी तुलना मेंं ICU में दी जाने वाली ऑक्सीजन 98% तक शुद्ध होती है।ऑक्सीजन सिलेंडर की तुलना में यह महंगा उपाय है। इसकी कीमत 40 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक है।ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर में क्या फर्क है? हॉस्पिटल में ICU या वेंटिलेटर पर मरीजों को जो ऑक्सीजन दी जाती है वो हॉस्पिटल के बड़े टैंकरों में स्टोर होती है। इन टैंकरों से ये ऑक्सीजन मरीज के बेड तक पाइपलाइन से पहुंचती है। जिन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन को स्टोर करने के लिए टैंकर नहीं हैं, वहां इन्हें छोटे सिलेंडर से मरीजों तक लाया जाता है।यह ऑक्सीजन हॉस्पिटल तक किसी प्लांट से पहुंचती है, जहां इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को आप छोटा और घरेलू ऑक्सीजन प्लांट मानिए। ये कंसंट्रेटर आपके आसपास की हवा को शुद्ध कर उसे मरीजों को देने लायक बनाता है।318 Philips Oxygen Concentrators loaded by @airindiain at JFK Airport on their way to Delhi.
Source: Dainik Bhaskar April 27, 2021 00:30 UTC