भास्कर एक्सक्लूसिव: 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच हो सकता है CBSE 12वीं का एग्जाम, 3 प्रपोजल पर PMO के ग्रीन सिग्नल का इंतजार - News Summed Up

भास्कर एक्सक्लूसिव: 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच हो सकता है CBSE 12वीं का एग्जाम, 3 प्रपोजल पर PMO के ग्रीन सिग्नल का इंतजार


Hindi NewsNationalCBSE Class 12 Board Exam 2021 Date Proposal Update | CBSE Board Exams For Class XIIth To Be Held From 24th July To August 15Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपभास्कर एक्सक्लूसिव: 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच हो सकता है CBSE 12वीं का एग्जाम, 3 प्रपोजल पर PMO के ग्रीन सिग्नल का इंतजारनई दिल्ली 2 घंटे पहले लेखक: संध्या द्विवेदी/ रोहिताश्व मिश्राकॉपी लिंकसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं की परीक्षा टालने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 3 जून को सुनवाई करेगा। केंद्र ने भी परीक्षा पर फैसले के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है। पर, ये परीक्षाएं कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इंतजार है तो बस प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की हरी झंडी मिलने का।मंत्रालय के सूत्रों ने भास्कर को बताया कि ये परीक्षाएं 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच कराए जाने की योजना है। सभी राज्यों से विचार-विमर्श के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3 प्रपोजल भी तैयार किए गए हैं, पर यही फाइनल नहीं हैं। और रास्ते भी तलाशे जा सकते हैं। अब सब कुछ निर्भर है PMO पर, जो खुद परीक्षा को लेकर बेहद संजीदा है और लगातार एक्टिव भी।आज हो सकता है तारीखों का ऐलानसूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं पर फैसला लेने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है। लेकिन, शिक्षा विभाग ने विचार-विमर्श के बाद जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसे मंगलवार को ही केंद्र के सामने रखा जाएगा। अब ये PMO की प्रतिक्रिया पर ही निर्भर करता है कि तारीखों की घोषणा कब होगी।सूत्रों का कहना है कि PMO इस मामले को लेकर गंभीर है और दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट से भी मोहलत मांगी गई है, जिस पर सुनवाई 3 जून को होनी है। ऐसे में तारीखों और तरीके को लेकर अगर PMO की मंजूरी मिलती है तो तारीखों का ऐलान सोमवार को भी किया जा सकता है।शिक्षा मंत्रालय ने तैयार किए परीक्षा के 3 प्रपोजलपहला प्रपोजल: 12वीं के मुख्य विषयों यानी मेजर सब्जेक्ट्स का एग्जाम लिया जा सकता है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के केवल 3 मुख्य विषयों की ही परीक्षा लेने के बाद बाकी सब्जेक्ट्स में मुख्य विषयों पर मिले नंबर्स के आधार पर मार्किंग का फॉर्मूला भी बन सकता है।दूसरा प्रपोजल: 30 मिनट की परीक्षाएं होंगी और इनमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में विषयों की संख्या भी सीमित कर दी जाएगी, पर इसके बारे में स्पष्ट अभी कुछ नहीं बताया गया है।तीसरा प्रपोजल: अगर देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति ठीक नहीं होती है तो 9वीं, 10वीं और 11वीं तीनों का इंटरनल असेसमेंट किया जाएगा। इसके बाद इसके आधार पर ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। पर, इस प्रपोजल को लेकर भी फॉर्मूला अभी साफ नहीं किया गया है।परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट, CBSE और केंद्र के स्तर पर अभी की स्थिति


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...