Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurBaloda Bazar Govt Clerk Suspended Over Bakra Bhaat Party Demandभास्कर इम्पैक्ट: बकरा-भात की पार्टी मांगने वाला क्लर्क हुआ सस्पेंड, खबर सामने आई तो सरकार ने जारी किया शिक्षिका का 8 महीने से रुका वेतनरायपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपिछले 8 महीनों से वेतन न मिलने से परेशान शिक्षिका को अब वेतन भी जारी कर दिया गया है।बलौदा बाजार जिले की शिक्षिका रीना ठाकुर को पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था। उनसे स्थानीय अफसर और कर्मचारी घूस मांग रहे थे। बकरा भात की पार्टी मांग रहे थे। दैनिक भास्कर ने सोमवार को इस खबर के साथ ये मुद्दा सरकार के जिम्मदार लोगों तक पहुंचा। मंगलवार को इसका असर ये हुआ कि बकरा भात की पार्टी मांगने वाले क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है। कुछ ही देर बाद 8 महीने से रुकी सैलरी भी शिक्षिका को देने का आदेश कलेक्टर ने दे दिया।भ्रष्ट बाबू का ऑफर, सैलरी चाहिए तो बकरा-भात खिलाओ! :छग में 8 माह से रोक रखा है शिक्षिका का वेतन, मानसिक रूप से हो चुकी परेशान, CMO तक शिकायत फिर भी सुनवाई नहींशिक्षक नेता विवेक दुबे ने बताया था कि महिला शिक्षिका से बकरा भात की दावत कसडोल के शिक्षा विभाग के बाबू हरीश पालेश्वर मांग रहे हैं। 8 महीने से उन्हें वेतन न देकर तंग किया जा रहा है। बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बया में पदस्थ व्याख्याता रीना ठाकुर इन घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थीं। डीडीओ प्राचार्य आर आर जगत और हरीश पालेश्वर ने मिलकर इस महिला शिक्षक का जीना मुश्किल कर दिया था। इस मामले की शिकायत पिछले कई महीनों से लोक शिक्षण संचालनालय यहां तक की मुख्यमंत्री कार्यालय में भी की गई थी।नियमों उलझा रहे थे महिला कोरीना ने बताया कि शुरुआत में उनके नाम की गड़बड़ी बताकर वेतन रोका गया। रीना शादी से पहले उर्वाशा सरनेम लिखती थीं अब ठाकुर। इसी को आधार बनाकर अफसर परेशान करते रहे। ब्लॉक एजुकेशन अफसर के दफ्तर जाकर नाम की त्रुटि को बदला लिया मगर अफसरों ने तब भी वेतन नहीं दिया। इसके बाद रीना ने बताया कि क्लर्क हरीश ने एक बार शराब पीकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इन घटनाओं की वजह से रीना मानसिक रूप से परेशान महसूस कर रही हैं।अब प्राचार्य पर कार्रवाई की मांगशिक्षक नेता विवेक दुबे ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद मामले में दोषी बाबू और प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की गई थी। आनन-फानन में 24 घंटे के अंदर ही निर्णय लेते हुए मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिक हरीश पालेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भ्रष्ट बाबू पर कार्रवाई हो गई है साथ ही हमें उम्मीद है कि इस पूरे प्रकरण में बराबर के दोषी प्राचार्य पर भी कार्रवाई होगी हमने दोनों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है। हमें पूरी उम्मीद है कि कुछ घंटों के अंदर ही शिक्षिका को वेतन भी मिल जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 11:03 UTC