Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: CM हिमंत बोले- अगर घुसपैठिए 10% बढ़े तो असम भी बांग्लादेश बन जाएगा23 घंटे पहलेकॉपी लिंकअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर राज्य में अवैध घुसपैठियों की संख्या 10% और बढ़ी तो असम अपने आप बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल असम की करीब 40% आबादी बांग्लादेशी मूल के लोगों की है।सरमा ने कहा कि वह पिछले पांच सालों से इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर अभी इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में हालात और गंभीर हो सकते हैं।सरमा का बयान बांग्लादेश के एक नेता के हालिया बयान के बाद आया है, जिसमें भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों को अलग-थलग करने की बात कही गई थी। उस नेता ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर को नॉर्थ-ईस्ट की कमजोरी बताया था, जिस पर भारत के बाकी हिस्सों से संपर्क निर्भर है।आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें...नई एयरलाइंस को बढ़ावा- सरकार ने शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मंजूरी दीपिछले एक हफ्ते में भारतीय विमानन क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही तीन नई एयरलाइंस की टीमों ने मंगलवार को सरकार से मुलाकात की। इनमें शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस शामिल हैं।शंख एयर को पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल चुका है, जबकि अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस सप्ताह एनओसी जारी की गई है।सरकार का कहना है कि उसका उद्देश्य देश के विमानन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा नई एयरलाइंस को प्रोत्साहित करना है। सरकारी नीतियों के चलते भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में शामिल है।उड़ान योजना के जरिए स्टार एयर, इंडिया वन एयर और फ्लाई 91 जैसी छोटी एयरलाइंस ने देश के दूरदरा इलाकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। सरकार के मुताबिक आने वाले समय में विमानन क्षेत्र में और विस्तार की संभावनाएं हैं।तेलंगाना के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पर आय से ज्यादा संपत्ति का केस, 12.72 करोड़ की संपत्ति मिलीतेलंगाना के महबूबनगर जिले में तैनात डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एम. किशन के खिलाफ एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आय से ज्यादा संपत्ति (DA) का मामला दर्ज किया है। ACB का आरोप है कि उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान भ्रष्ट और संदिग्ध तरीकों से अपनी ज्ञात आय से कहीं ज्यादा संपत्ति बनाई।मंगलवार को ACB की टीम ने एम. किशन और उनके परिवार के सदस्यों व सहयोगियों से जुड़े कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 12.72 करोड़ रुपेए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति का पता चला। इनमें निजामाबाद के एक होटल में 50% हिस्सेदारी, दो फ्लैट, 31 एकड़ खेती की जमीन, 10 एकड़ कमर्शियल जमीन, पॉलीहाउस, शेड, 1.37 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, करीब 1 किलो सोना और दो कारें शामिल हैं।ACB के मुताबिक, अभी तक मिली संपत्ति की वैल्यू दस्तावेजों के आधार पर 12.72 करोड़ रुपए है, जबकि इनकी बाजार कीमत इससे काफी ज्यादा हो सकती है। एजेंसी ने कहा है कि बाकी संपत्तियों की जांच और वेरिफिकेशन जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।असम के कार्बी आंगलोंग में हिंसा, इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंदअसम के कार्बी आंगलोंग जिले में हिंसा भड़कने के बाद राज्य सरकार ने कार्बी आंगलोंग और वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) हरमीत सिंह ने बताया कि स्थिति को काबू में करने के लिए सरकार संबंधित पक्षों से बातचीत कर रही है और बातचीत के लिए एक तारीख भी तय की गई है।DGP ने कहा कि हिंसा के दौरान दुकानों में आग लगा दी गई, जबकि अब तक 48 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालात पर नजर रखी जा रही है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।AI से QR कोड में छेड़छाड़ कर ₹1.40 लाख की साइबर ठगी, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से आरोपी पकड़ादिल्ली पुलिस ने AI तकनीक से किए जा रहे QR कोड फ्रॉड का खुलासा किया है। इस मामले में राजस्थान के जयपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत नॉर्थ दिल्ली से मिली थी, जहां एक ग्राहक के खाते से 1.40 लाख रुपए कट गए, लेकिन पैसे दुकानदार तक नहीं पहुंचे।जांच में पता चला कि आरोपी दुकानदारों से उनका QR कोड मंगवाता था और AI सॉफ्टवेयर की मदद से उसमें बदलाव कर देता था। बदला हुआ QR कोड वह वापस दुकानदारों को भेज देता था, जो उनके मोबाइल में सेव हो जाता था। बाद में ग्राहक जब उसी QR कोड से भुगतान करते थे, तो पैसा सीधे आरोपी के खाते में चला जाता था।पुलिस ने आरोपी के घर से 100 से ज्यादा छेड़छाड़ किए गए QR कोड बरामद किए हैं। DCP राजा बंथिया के मुताबिक यह एक संगठित साइबर फ्रॉड है और इसमें और लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस जब्त किए गए मोबाइल और डिजिटल डेटा की जांच कर रही है।ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का 88 साल की उम्र में निधनछत्तीसगढ़ के मशहूर कवि, कथाकार और उपन्यासकार विनोद कुमार शुक्ल का 88 साल की उम्र में मंगलवार शाम को निधन हो गया है। कुछ दिन पहले ही उन्हें भारत का सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया था। विनोद शुक्ल पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था। पूरी खबर पढ़ें...आंध्र प्रदेश के पालनाडु में वाहन की टक्कर से बाघ की मौतआंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ की मौत हो गई। वेल्दुर्थी थाना पुलिस के मुताबिक घटना सुबह 6-7 बजे के बीच सिरिगिरिपाडु-दवुपल्ली मार्ग के पास तब हुई जब बाघ सड़क पार कर रहा था। केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।ओडिशा में 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया, ₹5-₹27 लाख तक का इनाम थाओडिशा के मलकानगिरी जिले में मंगलवार को 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया। इनमें एक संभागीय समिति सदस्य, छह एसीएम और 15 पार्टी
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 08:28 UTC