Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती3 घंटे पहलेकॉपी लिंकमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल भर्ती कराया गया है। मंगलवार देर रात अस्पताल की ओर से सूचना दी गई कि मनोहर जोशी को 21 फरवरी को हार्ट अटैक आया था। तब से वे ICU में भर्ती हैं।मनोहर जोशी 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और 2002 से 2004 तक लोकसभा के स्पीकर थे। वे 2006 से 2012 तक राज्यसभा सांसद भी थे।आज की अन्य प्रमुख खबरें...हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे, 10 अक्टूबर को बंद होंगेउत्तराखंड में सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को तीर्थयात्रियों के लिए खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने गुरुवार को बताया कि धाम के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे। हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ के पास है।समुद्र तल से 15 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर बने इस तीर्थस्थल के कपाट सर्दियों में बंद रहते हैं। हर साल भारत और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुलना से लगभग 17 किमी की पैदल यात्रा करके हेमकुंड साहब तक पहुंचते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को Z+ सिक्योरिटी; 58 CRPF कमांडो 24 घंटे निगरानी करेंगेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने खड़गे को पैरामिलिट्री फोर्स की जेड प्लस कैटेगरी सुरक्षा दी है। अब 24 घंटे उनकी निगरानी सीआरपीएफ के 58 कमांडो करेंगे। इंटेलीजेंस ब्यूरो के मुताबिक खड़गे को मिली धमकी के बाद उनकी सिक्योरिटी जेड प्लस की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष को पूरे देश में Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी।CJI चंद्रचूड़ बोले- योग करता हूं, 5 महीने से वीगन डाइट पर हूं और इसे आगे भी जारी रखूंगाचीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा कि ये मेरे लिए सुखद मौका है। जब से मैं चीफ जस्टिस बना हूं, इसके (आयुष सेंटर) लिए काम कर रहा हूं। मैं आयुर्वेद और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल का समर्थक हूं। सुप्रीम कोर्ट में 2 हजार से ज्यादा स्टाफ मेंबर हैं। सिर्फ जजों और उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि सभी को अच्छी जिंदगी जीने का तरीका अपनाना चाहिए।CJI चंद्रचूड़ ने ये भी कहा कि मैं योग करता हूं। वीगन (दूध या दूध से बने प्रोडक्ट नहीं) डाइट पिछले 5 महीने से ले रहा हूं। इसे आगे भी कंटीन्यू करूंगा। मैं होलिस्टिक पैटर्न पर फोकस रखने की कोशिश करता हूं और यह आपकी डाइट से शुरू होता है।दिल्ली शराब नीति केस में CBI ने स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपीकेंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आगे की जांच पर डीटेल स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि कोर्ट ने आरोपियों के वकील के साथ रिपोर्ट शेयर करने से इनकार कर दिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लिया है।गुलमर्ग में एवलांच, बर्फीले तूफान की चपेट में आए कई विदेशी और स्थानीय लोग लापताकश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट गुलमर्ग में एवलांच के बाद बर्फ का तूफान आया। अफरवाट पीक पर आए तूफान की चपेट में विदेशी स्कीयर का एक ग्रुप आ गया। कुछ विदेशी लापता हैं। दो को बचा लिया गया है। बचाव दल मौके पर हैं। लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान में सात विदेशी पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति लापता है। यह भी कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ FEMA के उल्लंघन का आरोप; 5 जगहों पर ED ले रही तलाशीप्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (22 फरवरी) को विदेशी मुद्रा उल्लंघन के आरोप में मुंबई और उसके आसपास प्रमुख रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी के चार से पांच कैंपस की तलाशी कर रही है। यह जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन से जुड़ी है। सूत्रों के मुताबिक यह केस TMC नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ किसी अन्य फेमा जांच से जुड़ा नहीं है, जिन्हें हाल ही में लोकसभा सांसद के रूप में निष्कासित कर दिया गया था। दर्शन हीरानंदानी रियल एस्टेट टाइकून और हीरानंदानी समूह के प्रमोटर निरंजन हीरानंदानी के बेटे हैं।जम्मू के कठुआ में ड्रोन से गिरा IED बम बरामद, हाई अलर्ट पर BSF के जवानजम्मू के कठुआ स्थित हीरानगर इलाके के मनिहारी में बुधवार की रात करीब 12:45 बजे ड्रोन की गतिविधि देखी गई। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर हमला कर दिया। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिस दौरान ड्रोन से गिराए गए IED बम को बरामद किया गया। घटना के बाद BSF के जवान हाई अलर्ट पर हैं।जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लैंडस्लाइड के चलते बड़े पत्थर गिर, सैकड़ों वाहन फंसेजम्मू के रामबन इलाके में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ। 270 किमी लंबे जम्मू-श्रीनगर हाईवे में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की वजह से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आकर गिर गए।इसके चलते सैकड़ों वाहन सड़क पर फंस गए। कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाला ये हाईवे सोमवार को बंद था। बीते तीन दिन से सड़क से मलबा हटाने की कोशिशें भी नाकाम रही हैं।पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के आवास समेत 30 जगहों पर CBI का छापा, हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में करप्शन को लेकर एक्शनसीबीआई ने आज (22 फरवरी) पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के ठिकाने पर छापा मारा। साथ ही दिल्ली में 29 अन्य ठिकानों पर भी रेड की है। ये कार्रवाई कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में करप्शन को लेकर की गई। सत्यपाल मलिक ने गवर्नर रहने के दौरान दावा किया था कि हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की 2 फाइलें क्लियर करने के लिए उन्हें 300 करोड़ की रिश
Source: Dainik Bhaskar February 22, 2024 15:28 UTC