भास्कर अपडेट्स: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में आरोप तय, कोर्ट बोली- ये हत्या की साजिश - News Summed Up

भास्कर अपडेट्स: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में आरोप तय, कोर्ट बोली- ये हत्या की साजिश


Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में आरोप तय, कोर्ट बोली- ये हत्या की साजिशनई दिल्ली 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकदिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर अगस्त 2025 में हुए हमले को लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का आरोप तय किया गया है। शनिवार को तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई और सैयद तहसीन रजा के खिलाफ आरोप तय किए। कोर्ट ने कहा- शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपियों ने हत्या के इरादे से हमला करने की साजिश रची थी। दरअसल रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित उनके कैंप ऑफिस में जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ था।आज की अन्य बड़ी खबरें...जम्मू में स्कूल पिकनिक बस पलटी, 35 बच्चे घायलजम्मू के बिश्नाह इलाके के पास रिंग रोड पर एक पिकनिक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। 35 बच्चे घायल हो गए। कुछ घायल छात्रों को AIIMS जम्मू ले जाया गया, जबकि दूसरों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर का बस पर कंट्रोल खोने से यह हादसा हुआ।ISRO को बड़ी कामयाबी, गगनयान क्रू मॉड्यूल के लिए ड्रोग पैराशूट के अहम टेस्ट पूरेISRO ने गगनयान मिशन के लिए बड़ी सफलता हासिल की है। 18–19 दिसंबर को चंडीगढ़ में ड्रोग पैराशूट के क्वालिफिकेशन टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए। ये पैराशूट गगनयान क्रू मॉड्यूल को धरती पर लौटते समय स्थिर रखने और उसकी रफ्तार कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। टेस्ट में अलग-अलग कठिन हालात में पैराशूट की मजबूती और भरोसेमंद काम करने की क्षमता साबित हुई।ISRO के मुताबिक गगनयान के डीसेलरेशन सिस्टम में कुल 10 पैराशूट होते हैं, जो क्रमबद्ध तरीके से खुलते हैं ताकि सुरक्षित लैंडिंग हो सके। इन टेस्ट का सफल होना इंसानी स्पेसफ्लाइट के लिए पैराशूट सिस्टम को मंजूरी देने की दिशा में बड़ा कदम है। गगन यान मिशन के तहत भारत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किमी की कक्षा में भेजेगा और तीन दिन बाद सुरक्षित वापस लाएगा।महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री शालिनीताई पाटिल का 94 साल की उम्र में निधनमहाराष्ट्र की पूर्व मंत्री शालिनीताई पाटिल का शनिवार को मुंबई में 94 साल की उम्र में निधन हो गया। शालिनीताई पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल की पत्नी थीं। अपने लंबे राजनीतिक करियर में वे सांगली से लोकसभा सांसद और कोरेगांव से विधायक भी रहीं। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र ने एक विशिष्ट व्यक्तित्व खो दिया है। मैं शालिनीताई पाटिल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।बंगाल में 1 अप्रैल 2026 से रोजगार योजना कर्मश्री का नाम बदलकर महात्माश्री होगापश्चिम बंगाल सरकार ने 1 अप्रैल से अपनी 100-दिन की रोजगार योजना कर्मश्री का नाम बदलकर महात्माश्री करने का फैसला किया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस की मंजूरी के बाद इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया।सरकार का कहना है कि इससे महात्मा गांधी की विरासत बनी रहेगी और योजना को जनकल्याण की भावना से जोड़ा जाएगा।यह फैसला संसद में MGNREGA से जुड़े नए कानून को लेकर विवाद के बीच लिया गया है। विपक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर रोजगार योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में राज्य सरकार ने अपनी योजना का नाम महात्माश्री रखने का फैसला किया।कश्मीर कोर्ट ने हिज्बुल प्रमुख सलाहुद्दीन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कियाकश्मीर की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान में बैठे सैयद सलाहुद्दीन (असल नाम मोहम्मद यूसुफ शाह) के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। वह 2012 के एक आतंकी मामले में गिरफ्तारी से बच रहा है। अदालत ने कहा कि जांच में उसे अपराध से जोड़ने वाले पर्याप्त सबूत मिले हैं। आरोपी जानबूझकर गिरफ्तारी से बच रहा है।इसलिए पुलिस को उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। मंजूरी के बाद चार्जशीट दाखिल होगी और जरूरत पड़ी तो गैरहाजिरी में सुनवाई चलेगी। सलाहुद्दीन के खिलाफ इस मामले में UAPA की धारा 13, 18, 20, 39 और RPC की धारा 506 के तहत केस दर्ज है।अगस्ता वेस्टलैंड केस- ED मामले में क्रिश्चियन मिशेल को रिहाई का आदेश, CBI केस में जेल में ही रहेगादिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को अगस्ता वेस्टलैंड VVIP चॉपर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में क्रिश्चियन मिशेल को रिहा करने का आदेश दिया। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दर्ज किया था। कोर्ट ने कहा कि मिशेल इस केस में लंबे समय से हिरासत में है।हालांकि मिशेल अभी जेल से बाहर नहीं आएगा, क्योंकि वह इसी घोटाले से जुड़े एक अलग भ्रष्टाचार मामले में CBI का आरोपी है। CBI केस में उसकी जमानत अर्जी पर कोर्ट ने एजेंसी से 22 दिसंबर तक जवाब मांगा है और उस पर सुनवाई बाकी है।कोर्ट ने कहा कि कानून के मुताबिक किसी आरोपी को अपराध की अधिकतम सजा से ज्यादा समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। मिशेल पर जिस अपराध का आरोप है, उसकी अधिकतम सजा सात साल है और वह पहले ही करीब सात साल जेल में बिता चुका है। इसलिए ED केस में उसे रिहा करने का आदेश दिया गया।पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 3 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, PM मोदी की रैली शामिल होने जा रहे थेपश्चिम बंगाल के नदिया में शनिवार सुबह 3 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। इस घटना में 3 लोग घायल भी हुए हैं। बताया गया कि ये सभी पीएम मोदी की तहेरपुर रैली में शामिल होने के लिए निकले थे। घटना तहेरपुर और बड़कुल्ला स्टेशन के बीच हुई। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है।जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए 22 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की विशेष अवकाश पीठ बैठेगीचीफ जस्टिस सूर्यकांत ने जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट के शीतकालीन अवकाश के दौरान स्पेशल बेंच का गठन किया है। CJI सूर्यकांत ने कहा कि जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए 22 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की विशेष अवकाश पीठ बैठेगी। मामलों की संख्या के आधार पर ए


Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 17:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */