Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Update; Chandigarh Governor | Mumabi Delhi Newsभास्कर अपडेट्स: 'तरंग शक्ति' होगा अब तक का सबसे बड़ा वायु युद्धाभ्यास, 51 देशों को निमंत्रण; 30 शामिल हो सकते हैं4 घंटे पहलेकॉपी लिंकएयर फोर्स का 'तरंग शक्ति' युद्धाभ्यास भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वायु अभ्यास होगा। इसके लिए 51 देशों को निमंत्रण भेजा गया है। एयर फोर्स के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने बुधवार (31 जुलाई) को इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि असेट्स के साथ भागीदारी करने वाले 10 देशों और ऑब्जर्वर के रूप में 18 देशों से सहमति मिल चुकी है। संभावना है कि 30 देश इस अभ्यास में शामिल होंगे।आज की अन्य बड़ी खबरें...पत्नी से झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने खुद को मारा चाकू, मौतपत्नी से झगड़े के दौरान खुद को चाकू मारने से बुधवार (31 जुलाई) को एक व्यक्ति की नागपुर में मौत हो गई। घटना मंगलवार रात न्यू कामठी पुलिस थाने के अंतर्गत रामगढ़ इलाके की है।अधिकारी ने बताया कि अफरोज खान जावेद खान पठान का अपनी पत्नी गुलशन आरा से झगड़ा हुआ। इस दौरान उसने गुस्से में आकर चाकू से अपनी गर्दन पर वार किया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका।दिल्ली में महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक टकराने पर विवाद हुआ थादिल्ली में बुधवार (31 जुलाई) दोपहर एक महिला की रोड-रेज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी। पुलिस ने बताया कि हीरा सिंह (40) अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर (30) के साथ बाइक से मौजपुर की ओर जा रहा थे।गोकल पुरी फ्लाईओवर के नीचे उनकी बाइक की स्कूटी सवार से टक्कर हो गई थी। इसके बाद हीरा और स्कूटी चालक की बहस हुई थी। इसी दौरान फ्लोईओवर पर खड़े एक व्यक्ति ने करीब 30-35 फीट की दूरी से फायर किया, गोली सिमरनजीत को लगी। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।बीजेडी सांसद ममता मोहंता का राज्यसभा से इस्तीफा, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारीबीजू जनता दल की (BJD) राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने बुधवार (31 जुलाई) को सदन से इस्तीफा दे दिया। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ममता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। ममता मोहंता अप्रैल 2020 को राज्यसभा की सदस्य बनी थीं।शरीर में कोकीन छिपाकर ले जा रही थी विदेशी महिला, बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तारडायरेक्ट्र्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से बुधवार (31 जुलाई) को शरीर के अंदर कोकीन के कैप्सूल छिपाकर ले जा रही नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया।पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने करीब कीमत 10 करोड़ रुपए कीमत के कैप्सूल निगले हैं। उसके शरीर से कुल 57 कैप्सूल निकाले गए, जिनका वजन करीब 1 किलो था।राजस्थान के राज्यपाल बने हरिभाऊ किसनराव बागड़े, राजभवन में हुआ शपथग्रहणराजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार (31 जुलाई) को राजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली।जोधपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने उन्हें शपथ दिलाई। हरिभाऊ राज्य के 45वें राज्यपाल नियुक्त हुए हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।मुंबई पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया, वारदात करने के बाद नाले में छिपता थामहाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार (31 जुलाई) को बताया कि चोरी करने के आरोप में त्रिपुरा से राजू मोहम्मद जेनल शेख उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वह आस-पास के इलाकों में चोरी करता था। इसके बाद मुंबई आकर नाले में जाकर छिप जाता था। इसके बाद वापस त्रिपुरा चला जाता था। राजू के पास से चोरी किया गया सामान, 1.13 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इसमें ज्वेलरी भी शामिल है, जिसे वो बेचने की फिराक में था।ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की जमानत याचिका पर 1 अगस्त को फैसला, UPSC सिलेक्शन के लिए जालसाजी का आरोपदिल्ली की एक अदालत धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में आरोपी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर 1 अगस्त को अपना फैसला सुना सकती है। एडिशनल सेशन जज देवेंद्र कुमार जंगाला ने बुधवार को खेडकर द्वारा दायर आवेदन पर दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।पूजा खेडकर ने वकील के माध्यम से दावा किया था कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है। UPSC की ओर से पेश हुए वकील ने आवेदन का विरोध करते हुए दावा किया कि उन्होंने सिस्टम को धोखा दिया है। पूजा ने कानून और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। उसके द्वारा कानून का दुरुपयोग करने की संभावना अभी भी बनी हुई है। वह एक साधन संपन्न व्यक्ति हैं। पूरी खबर पढ़ें...काशी विश्वनाथ को दान किया हीरे का मुकुट:कीमत 47 लाख रुपए, 2294 हीरे जड़े हैं; बीच में भगवान शिव की खूबसूरत मूर्तिवाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में 2294 हीरो से जड़ा एक मुकुट दान किया गया है। सावन के पवित्र महीने में बेंगलुरु की संस्था एमएस रामईह फाउंडेशन यह मुकुट मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा। मुकुट की कीमत 47 लाख रुपए है।काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस मुकुट में 2294 हीरे जड़े है। इसके अलावा इसे बनाने में करीब 300 ग्राम से ज्यादा 18 कैरेट का सोना लगा है। मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति बनी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहींपश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी रेल डिवीजन के रंगापानी स्टेशन के पास एक बुधवार (31 जुलाई) को एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे की है। जब खाली पेट्रोलियम वैगन रंगापानी की तरफ जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।पंजाब के नए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शपथ ली, झारखंड में संतोष गंगवार ने भी
Source: Dainik Bhaskar July 31, 2024 17:18 UTC