भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दिखा आतंकी, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया - News Summed Up

भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दिखा आतंकी, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया


Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दिखा आतंकी, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया7 घंटे पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक मार्केट में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी देखा गया, जिसके बाद सेना, पुलिस और CRPF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। सूत्रों के मुताबिक आतंकी की पहचान मोहम्मद लतीफ भट्ट के रूप में हुई है।वह कुलगाम का रहने वाला है। लतीफ नवंबर में लश्कर-ए-तैयबा के शैडो संगठन कश्मीर रिवोल्यूशन आर्मी (KRA) में शामिल हुआ था।आज की अन्य बड़ी खबरें...दिल्ली में महिला की गला दबाकर पति ने हत्या की, खुद भी ट्रेन से कटकर जान दीदिल्ली के विवेक विहार में 40 साल की महिंदर कौर को पति कलवंत सिंह ने गला दबाकर मार डाला। उसके बाद कलवंत ट्रेन के आगे कूद गया और मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है।बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को छत पर महिला का शव और पति के लापता होने की सूचना मिली। महिंदर का शव शॉल में लिपटा खाट पर था, बेटा शिव चरण ने पहले सुसाइड बताया लेकिन वह बार बार बयान बदल रहा था।बेटा ने बताया कि वह सिगरेट लेने गया था, लौटा तो मां को चुनरी से फंदे पर लटका देखा। इसके बाद​ पुलिस को पता चला कि कलवंत रेल ट्रैक पर बैठा है, जबतक पुलिस पहुंची कलवंत को ट्रेन ने टक्कर मार दी थी। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मुंबई के बिजनेसमैन से 53 लाख की ठगी, डेटिंग ऐप पर महिला ने शादी का झांसा देकर इन्वेस्टमेंट करायामुंबई में 52 साल के एक बिजनेसमैन से डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर 53 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने शादी का झांसा देकर उसे फर्जी निवेश स्कीम में पैसा लगाने के लिए राजी किया। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के अनुसार, डेटिंग ऐप पर मिली महिला ने खुद को जुहू निवासी और तलाकशुदा बताया। बातचीत बढ़ने के बाद महिला ने कहा कि वह बिजनेसमैन से ही शादी करना चाहती है, किसी सैलरी वाले से नहीं। कुछ समय बाद दोनों के बीच शादी पर सहमति बन गई।इसके बाद महिला ने गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश पर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया और उसके नाम से एक अकाउंट खुलवाया। बिजनेसमैन ने किस्तों में 53 लाख रुपए जमा किए, लेकिन रकम निकालने पर अतिरिक्त पैसे की मांग होने लगी। ठगी का एहसास होने पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मुंबई में फर्जी IPS बनकर व्यापारी से 8 लाख की धोखाधड़ी, एक गिरफ्तारमुंबई पुलिस ने आईपीएस अधिकारी बनकर एक व्यापारी से 8 लाख रुपए ठगने के आरोप में निलेश काशीराम राठौड़ को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसके दो साथी सचिन कृष्णा सावंत और करण सिंघानिया फरार हैं।दहिसर निवासी रियल एस्टेट कारोबारी प्रकाश उदेशी को उनके बेटे को सेंट्रल एक्साइज विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, उदेशी की जान-पहचान सचिन सावंत से थी, इसी भरोसे में उन्होंने आरोपियों को पैसे दिए।करीब दो साल तक नौकरी नहीं मिलने पर उदेशी को संदेह हुआ। जांच करने पर सामने आया कि दिए गए दस्तावेज फर्जी हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, पुलिस को आत्महत्या का शकमहाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के मुदखेड़ तहसील के जवाला मुरार गांव में किसान परिवार के चार सदस्य मृत मिले। पुलिस को सामूहिक आत्महत्या का शक है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रामेश सोनाजी लाकड़े (51) और उनकी पत्नी राधाबाई लाकड़े (45) का शव घर के खाट पर पड़ा मिला। थोड़ी देर बाद बेटे उमेश (25) और बजरंग (23) के शव पास के रेलवे ट्रैक पर कटे हुए मिले।चश्मीदीदों के मुताबिक पहले बेटे सुबह 2:30 बजे घर से निकले और ट्रेन के आगे कूद गए। माता-पिता की मौत का तरीका अभी साफ नहीं, सुसाइड नोट या मैसेज की तलाश चल रही। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने जांच कर रही है। रिश्तेदारों के बयान लिए गए हैं।केरल में रील बनाने के लिए दो युवकों ने ट्रेन रोकी, RPF ने हिरासत में लेकर छोड़ाकेरल के कन्नूर में रील्स बनाने के लिए दो युवकों ने ट्रेन रोक दी। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने गुरुवार तड़के दोनों को हिरासत में लेकर जमानत पर रिहा कर दिया। घटना तलशेरी रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद सुबह करीब 1:50 बजे हुई। एर्नाकुलम-पुणे एक्सप्रेस के लोको पायलट ने आगे लाल बल्ब को खतरे का संकेत समझा और सुरक्षा के लिए ट्रेन रोक ली।दोनों युवक 12वीं के छात्र हैं और उम्र लगभग 18 साल। ​पायलट के अलर्ट पर आरपीएफ ने लाइट का पीछा किया और स्थानीय युवकों को पकड़ा। जांच में उनका मोबाइल फोन जब्त हुआ, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग थी। रेल अधिकारी ने बताया कि दोनों का अरेस्ट रिकॉर्ड कर जमानत दे दी गई है।कर्नाटक में SBI मैनेजर ने 1.25 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया, फरारकर्नाटक के बीदर जिले में SBI के ATM चैनल मैनेजर प्रवीण कुमार पर 1.25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया। आरोपी हुमनाबाद ब्रांच में डेप्यूटेशन पर था और अपनी पोस्ट का गलत फायदा उठाकर फर्जी वाउचर बनाकर पैसे निकाले।SBI हुमनाबाद ब्रांच मैनेजर ई एल रंगनाथ की शिकायत पर FIR दर्ज हुई। प्रवीण कुमार बीदर रीजनल ऑफिस में काम करता था, लेकिन छुट्टियों में ब्रांचों पर भेजा जाता था। 31 अगस्त 2024 से 29 नवंबर 2025 तक उसने 15 लाख कैश समेत कुल 1.25 करोड़ गैरकानूनी तरीके से डेबिट किए। आरोपी अभी फरार है।अरुणाचल प्रदेश में 3.4 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहींराष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, गुरुवार दोपहर अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुभानसिरी जिले में रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। झटका ठीक 3:45 PM पर महसूस किया गया। यह हल्का भूकंप था, इसलि


Source: NDTV December 25, 2025 15:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */