Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: चेन्नई एयरपोर्ट पर TVK चीफ विजय से धक्का-मुक्की, कार में जाने के दौरान गिर पड़े1 घंटे पहलेकॉपी लिंकतमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के चीफ और एक्टर विजय के साथ भीड़ ने धक्का मुक्की की। एक्टर कार में बैठते समय फिसलकर गिर पड़े।घटना तब हुई तब विजय मलेशिया से लौटने के बाद एयरपोर्ट के एग्जिट एरिया की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान उनके आसपास भारी भीड़ थी। कार में बैठने से ठीक पहले भीड़ बढ़ने पर उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर गए।घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला और कार में बैठने में मदद की। विजय मलेशिया में अपनी फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी। एक्टर ने रविवार को एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।आज की अन्य बड़ी खबरें...गुजरात के कच्छ का सफेद रण देखने एक दिन में 50 हजार पर्यटक पहुंचेगुजरात के कच्छ में विश्वविख्यात सफेद रण इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। नए साल की छुट्टियों के चलते देश-विदेश से आए सैलानियों के साथ-साथ स्कूल टूर पर आए छात्र भी बड़ी संख्या में धोरडो पहुंच रहे हैं।रविवार को सुबह से रात तक अनुमानित 50 हजार पर्यटक सफेद रण पहुंचे। पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वॉच टावर पर लेजर लाइट शो और कच्छ की लोकसंस्कृति का आनंद लिया।इसके अलावा, न्यू ईयर और 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के चलते आने वाले दिनों में पर्यटक और बढ़ने की संभावना है। रण उत्सव के कारण धोरडो, टेंट सिटी और भुज के सभी होटल, रिसॉर्ट हाउसफुल हैं।कच्छ में समुद्र के पानी के सूखने और उसके बाद बचे नमक की मोटी परत के कारण सफेद दिखाई देता है, जो मानसून के बाद सूखकर एक विशाल, चमकदार सफेद खारे रेगिस्तान में बदल जाता है, जिसे सफेद रण कहते हैंनए साल से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, एक दिन में करीब 24 हजार चालाननए साल के जश्न से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहरभर में सख्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक दिन में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 23,985 चालान काटे गए। अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से 19,227 चालान ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने के मामलों में किए गए।27 दिसंबर को अलग-अलग इलाकों में विशेष जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 226 चालान जारी किए गए। इस अभियान में खतरनाक ड्राइविंग के 86, बिना हेलमेट के 2,194, ट्रिपल राइडिंग के 266, गलत दिशा में वाहन चलाने के 1,941 और काली फिल्म (टिंटेड ग्लास) लगाने पर 45 चालान काटे गए।ओवर-स्पी वॉयलेशन डिटेक्शन (OSVD) और रेड-लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरों की मदद से ओवरस्पीडिंग के 13,833 और रेड लाइट जंप करने के 5,394 ई-चालान जारी किए गए।बंगाल में वोटर लिस्ट से हटे 32 लाख लोग सुनवाई को उमड़े, 3,234 SIR केंद्रों पर दूसरे दिन भी चली कार्रवाईपश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत रविवार को दूसरे दिन भी सुनवाई जारी रही। राज्य के 3,234 केंद्रों के सामने लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। पहले चरण में उन 32 लाख लोगों की सुनवाई हो रही है, जिनका नाम 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं मिला था।ऐसे लोगों को ‘अनमैप्ड वोटर्स’ कहा जा रहा है। सुनवाई के पहले चरण में ऐसे लोगों को ही बुलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा 16 दिसंबर को SIR के बाद जारी ड्राफ्ट लिस्ट में विभिन्न कारणों से 58 लाख से अधिक वोटर्स के नाम हटा दिए गए थे।उधर, बाकुड़ा के रानीबंद में काम के दबाव में बीएलओ हाराधन मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग SIR के नाम पर बुजुर्गों और दिव्यांगों पर अत्याचार कर रहा है।TMC सांसद पार्था भौमिक ने कहा, बुजुर्गों को अपने घरों से दूर निर्वाचन आयोग के शिविरों में घंटों तक कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। आयोग ऐसे लोगों के घरों में जाए।
Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 20:28 UTC