Hindi NewsSportsCricketIndia Vs Sri Lanka 2nd ODI LIVE Score Update; India Tour Of Sri Lanka Live Update | Shikhar Dhawan Prithvi Shaw Ishan Kishanभारत V/S श्रीलंका दूसरा वन-डे LIVE: श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 200 रन के पार, युजवेंद्र चहल ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट झटकेकोलंबो 4 मिनट पहलेकॉपी लिंकयुजवेंद्र चहल दूसरे वनडे में अब तक 3 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने मिनोद भानुका, भानुका राजपक्षा और दासुन शनाका का विकेट लिया।श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे वन-डे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने 6 विकेट गंवाकर 200+ रन बना लिए हैं। फिलहाल चमिका करुणारत्ने और चरिथ असलंका क्रीज पर हैं। दीपक चाहर ने वानिंदु हसारंगा (8 रन) को क्लीन बोल्ड किया। यह इस मैच में दीपक का दूसरा विकेट है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका को 5वां झटका दिया। उन्होंने कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड किया। वे 24 बॉल पर 16 रन बना सके। चहल इस मैच में अब तक 3 विकेट ले चुके हैं। शनाका से पहले वे मिनोद भानुका और भानुका राजपक्षा का विकेट ले चुके।चहल ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट झटकेअविष्का और मिनोद भानुका ने श्रीलंकाई टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 13 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। मिनोद ने 42 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। उनके और अविष्का के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप हुई।इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 14वें ओवर में श्रीलंकाई टीम को लगातार दो बॉल पर 2 झटके दिए। उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिनोद को मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरी बॉल पर भानुका राजपक्षा (0) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।2 विकेट गिरते ही अविष्का ने उप-कप्तान धनंजय के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की। अविष्का ने इस दौरान वनडे करियर की चौथी फिफ्टी लगाई।इसके बाद श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर एकबार फिर लड़खड़ा गया। टीम ने 10 रन के अंदर अविष्का फर्नांडो और धनंजय डिसिल्वा के रूप में 2 विकेट गंवा दिए।भुवनेश्वर कुमार ने अविष्का-धनंजय की पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 124 रन के कुल स्कोर पर अविष्का को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया। अविष्का ने 71 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।इसके बाद धनंजय भी खराब शॉट पर विकेट गंवा बैठे। दीपक चाहर ने 134 रन के कुल स्कोर पर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। उन्होंने धनंजय को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। वे 45 बॉल पर 32 रन बना सके।अविष्का ने 71 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।(इसके अलावा भारत और काउंटी-XI के बीच डरहम में प्रैक्टिस मैच भी खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने रोहित, मयंक और पुजारा के रूप में 3 विकेट गंवा दिए हैं। इसकी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...इंडिया V/S काउंटी-XI)भुवनेश्वर ने 6 साल में पहली नो बॉल फेंकीतेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका की पारी के 5वें ओवर में नो बॉल फेंकी। यह अक्टूबर 2015 के बाद उनकी पहली नो बॉल है। हालांकि, फ्री-हिट पर भानुका कोई रन नहीं बना सके।मनीष ने भानुका का कैच छोड़ाश्रीलंका की पारी के दौरान दीपक चाहर दूसरा ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल पर मनीष पांडेय ने स्लिप में भानुका का कैच छोड़ दिया। उस वक्त वे 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।अविष्का और मिनोद ने श्रीलंकाई टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 77 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।श्रीलंका में 1 बदलाव, टीम इंडिया अनचेंज्डश्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम में एक बदलाव किया। तेज गेंदबाज इसुरु उदाना की जगह मीडियम पेसर कासुन रजिथा को जगह मिली है। वहीं, भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।दोनों टीमेंभारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकनटीम इंडिया के पास लगातार 10वीं सीरीज जीतने का मौकाटीम इंडिया ने पहला वन-डे जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली है। अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो श्रीलंका के खिलाफ उनकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीत होगी। टीम इंडिया 2005/06 से श्रीलंका के खिलाफ 9 सीरीज जीत चुकी है।भारत और श्रीलंका के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज 1982-83 में खेली गई थी। इसे भी भारतीय टीम ने जीता था। वन-डे में भारत का श्रीलंका से पहली बार सामना 1979 में हुआ था। इसमें श्रीलंका ने भारत को हराया था।भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौकावहीं, श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वन-डे जीतने के मामले में भी भारत पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगा। पिछला वन-डे भारत और श्रीलंका के बीच 160वां वन-डे मैच था। इनमें से टीम इंडिया ने 92वीं बार जीत हासिल की है। अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 155 मैचों में 92 बार हराया है।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 01:23 UTC