में एक स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम के दौरान कुछ बच्चों ने भारतीय गाने पर परफॉर्म कर दिया। ये बात वहां के प्रशासन को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने स्कूल को नोटिस जारी करते हुए उसकी सभी ब्रांचों का रजिस्ट्रेशन ही सस्पेंड कर दिया। प्रशासन ने स्कूल में भारतीय गाना बजाने और तिरंगा फहराता दिखाने को राष्ट्रविरोधी गतिविधि माना और इसे 'राष्ट्रीय गरिमा' को ठेस पहुंचाने वाला बताया। कार्यक्रम में बच्चे भारत समेत, अमेरिका, आदि देशों की सभ्यता, संस्कृति का प्रदर्शन कर रहे थे।इस गाने पर झूम रहे थे बच्चे...- ये घटना कराची के 'मामा बेबी केयर स्कूल' में हुए एक सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान हुई। प्रोग्राम में कुछ बच्चों ने 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' गाने पर परफॉर्म किया था। ये गाना साल 2000 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म का टाइटल सॉन्ग है।- चार बच्चे जब इस सॉन्ग पर डांस कर रहे थे, तब वहां उनके पीछे लगी एक बड़ी सी स्क्रीन पर भारतीय तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया में इन बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया।- बच्चों के प्रोग्राम से गुस्साए प्रशासन ने स्कूल मैनेजमेंट को 13 फरवरी (बुधवार) को एक नोटिस जारी करते हुए उनसे DIRPIS (निजी संस्थान निरीक्षण एवं पंजीकरण निदेशालय) सिंध के सामने पेश होने का आदेश जारी कर दिया।प्रशासन को सताया इस बात का डर- नोटिस में लिखा है, कि 'सोशल मीडिया से हमें पता चला है कि आपके स्कूल में बच्चे भारतीय गाने पर डांस कर रहे थे और स्टेज के पीछे भारतीय झंडा फहरा रहा था। शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की हरकतें पाकिस्तान की राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'- इस मामले में जांच के लिए डिपार्टमेंट ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि ये बेहद संवेदनशील मामला है जिससे लोगों का गुस्सा भड़क सकता है।- बता दें कि बच्चों को अलग-अलग देशों के कल्चर के बारे में बताने के लिए पिछले हफ्ते स्कूल मैनेजमेंट ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया था, जिसमें बच्चों ने भारत समेत सऊदी अरब, अमेरिका, मिस्र आदि देशों की सभ्यता-संस्कृति का प्रदर्शन किया था। इसी दौरान भारत पर दी गई प्रस्तुति को लेकर विवाद हो गया।
Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 12:33 UTC