अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस को पछाड़ कर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर पीएम मोदी ने बधाई दी और विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इसके कुछ घंटे बाद ही डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की फोन पर बातचीत हुई। ट्रंप ने कहा- पूरा विश्व मोदी से प्यार करता है। जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई...जयप्रकाश रंजन, जागरण नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने के तकरीबन तीन घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और 12 घंटे बाद ही दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत भी हो गई। राष्ट्रपति चुनाव में विजय हासिल करने के बाद ट्रंप के साथ बात करने वाले पीएम मोदी पहले वैश्विक नेता बने। 'विश्व शांति के लिए करेंगे मिलकर काम'पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना मित्र बताते हुए उनकी जीत को ना सिर्फ ऐतिहासिक करार दिया, बल्कि उनके साथ मिलकर भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने का संदेश भी दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि वे विश्व शांति के लिए मिलकर काम करेंगे। अपने चुनावी दौरों में कई बार मोदी का नाम लेकर उन्हें अपना खास मित्र बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ता के दौरान एक बार फिर दोहराया कि मोदी और भारत को वह अपना सच्चा दोस्त मानते हैं।साफ है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2019 में हुए 'हाउडी मोदी' और 2020 में 'नमस्ते ट्रंप' जैसे बड़े आयोजनों में मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की दोस्ती के जो रंग देखने को मिले थे, वह दूसरे कार्यकाल में भी जारी रहेंगे। मोदी ने ट्रंप को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा-'आपकी ऐतिहासिक जीत पर तहेदिल से बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलता के आधार पर मैं भारत-अमेरिका वैश्विक समग्र व रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा मजबूत बनाने को लेकर आपसी सहयोग की तरफ देख रहा हूं। आइए, साथ मिलकर हम अपने लोगों की भलाई,वैश्विक शांति, स्थिरता व संपन्नता के लिए काम करें।'
Source: Dainik Jagran November 07, 2024 04:35 UTC