भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह दोबारा बने पापा, गीता बसरा ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म - News Summed Up

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह दोबारा बने पापा, गीता बसरा ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म


हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है लेकिन अब वो पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं। भज्जी की बेटी हिनाया अब चार साल ही हो चुकी हैं। भज्जी ने ब्रिटिश मूल की इस भारतीय अभिनेत्री के साथ 29 अक्टूबर 2015 में शादी की थी।नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह दूसरी बार पापा बने हैं। उनकी पत्नी गीता बसरा ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि, भज्जी और गीता बसरा को पहले से ही एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम हिनाया है। गीता बसरा ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया और हरभजन सिंह ने इसकी खबर सोशल मीडिया के जरिए सबको दी। भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बेटे के रूप में मुझे प्रभू का आशीर्वाद मिला और मालिक आपका शुक्र है।Blessed with a Baby boy 💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙 shukar aa Tera maalka 🙏🙏 pic.twitter.com/dqXOUmuRID — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 10, 2021इससे पहले जब गीता बसरा दूसरी बार प्रेगनेंट हुई थीं तब इसके बारे में हरभजन सिंह ने इंस्टग्राम अकाउंट पर सबको जानकारी दी थी।हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब वो अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं। भज्जी की बेटी हिनाया भी अब चार साल ही हो चुकी हैं। हरभजन सिंह ने इस ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री के साथ 29 अक्टूबर 2015 में शादी की थी। शादी से पहले काफी लंबे वक्त तक दोनों के बीच अफेयर भी चला था। वहीं भज्जी के बारे में बात करें तो वो काफी वक्त से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं तो वहीं वो आइपीएल 2020 में निजी कारणों से नहीं खेले थे।इसके बाद 2021 सीजन के लिए सीएसके ने भज्जी को रीलीज कर दिया था तो वहीं इस सीजन के लिए हुई नीलामी में हरभजन सिंह को केकेआर ने अपनी टीम में उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था। आइपीएल 2021 के पहले पार्ट में केकेआर के लिए भज्जी ने तीन मैच खेले थे। अब आइपीएल 2021 पार्ट टू का आयोजन यूएई में किया जाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, आइपीएल पार्ट टू में कितने मैचों में मौका मिल पाता है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran July 10, 2021 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...