एक दिन की मुनाफावसूली के बाद अमेरिकी बाजारों में बुधवार को खरीदारी लौटी, डाओ जोंस 337 अंकों की तेजी के साथ 43,077.70 पर बंद हुआ, जो कि एक रिकॉर्ड क्लोजिंग थी. हालांकि पूरे दिन डाओं में करीब 200 अंकों की रेंज में ही कारोबार हुआ. लेकिन सबसे ज्यादा खरीदारी स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली, जिसकी वजह से रसल2000 इंडेक्स 1.5% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. टेक और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुधवार को तेजी जारी रही, Nvidia का शेयर 3% उछला. आज अमेरिका के सितंबर महीने के रिटेल बिक्री के आंकड़े आने वाले हैं, बाजार को इसका इंतजार रहेगा, इसका फेड पॉलिसी पर बड़ा असर रहता है.
Source: NDTV October 17, 2024 05:42 UTC