Danik Bhaskar Sep 27, 2018, 07:52 PM ISTरिलिजन डेस्क. आज शुक्रवार को भरणी नक्षत्र होने के कारण मुद्गर नाम के अशुभ योग में दिन की शुरुआत हो रही है। इसके बाद कृतिका नक्षत्र होने से छत्र नाम का एक शुभ योग रहेगा। वहीं सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से हर्षण नाम का शुभ योग बन रहा है। ये योग रात 11:50 तक रहेगा। इसके साथ ही आज सूर्योदय के समय तृतिया तिथि रहेगी और सुबह 8 बजकर 37 मिनिट के बाद चतुर्थी तिथि रहेगी। जो कि पूरे दिन और रात तक रहेगी। इस तरह तिथि, वार और ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण शुभ कामों के लिए दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है।आज के ग्रह-नक्षत्र
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 14:15 UTC