भगवती जागरण का आयोजन: वैष्णो देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर जागरण आज - News Summed Up

भगवती जागरण का आयोजन: वैष्णो देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर जागरण आज


Hindi NewsLocalHaryanaFatehabadTohanaJagran Today On The Foundation Day Of Vaishno Devi Templeभगवती जागरण का आयोजन: वैष्णो देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर जागरण आजटोहाना 2 दिन पहलेकॉपी लिंकश्री माता वैष्णो देवी मंदिर के 19वें स्थापना दिवस पर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति प्रधान रमेश गुरदित्ता, सचिव महेश चड्डा व कोषाध्यक्ष नीरज जैन ने बताया कि जागरण का आयोजन शनिवार 10 जून को रात्रि 9:00 बजे हरपाल चौक स्थित मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरण में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली होंगे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी कृष्ण कुमार झा करेंगे।जागरण में विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल, पार्षद रमेश मेहता, नगर परिषद पूर्व उप प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र मेहता, डॉ. राकेश रहेजा, पार्षद जोनी मेहता व संजय सपड़ा, तेरापंथ जैन सभा प्रधान संजय जैन, रवि ठकराल, पार्षद रामकुमार सैनी, अशोक मक्कड़, दिनेश मेहंदीरत्ता थानेश्वर शर्मा व राजू अरोड़ा होंगे। जागरण गायक कलाकारों द्वारा मनभावन भजन सुनाकर तथा सुंदर झांकियों द्वारा आनंदित किया जाएगा।


Source: Dainik Jagran June 10, 2023 10:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */