Hindi NewsLocalHaryanaCharkhi dadriJagran And Bhandara Will Be Held At Sirsali Dhamभंडारे का आयोजन: सिरसली धाम पर लगेगा जागरण व भंडाराचरखी दादरी 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकगांव कमोद, रावलधी-खातीवास के मध्य स्थित सिरसली धाम पर 22 मई की रात्रि जागरण किया जाएगा। जिसमें कलाकार सुनील जांगड़ा, शिवराज शास्त्री, मुकेश डाबला, पूर्ण सिंह लहिया एवं अन्य कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर भजनों के माध्यम से रात्रि को भक्तिमय वातावरण बनाया जाएगा। वहीं 23 मई को सुबह 11 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा तो दूसरी ओर 23 मई को रागनी कम्पीटिशन भी होगा। कम्पीटिशन में दीपक चिड़िया एण्ड पार्टी व अन्य कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम धाम पर गद्दानसीन संत काले महाराज के सानिध्य व तीनों गांवों के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित होगा। पूर्व सरपंच सुदर्शन कुमार ने बताया कि भंडारे से पूर्व बाबा न्यारमदास की पूजा अर्चना के साथ जनकल्याण के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला सहित दूर दराज से भी श्रद्धालु यहां मत्था टेक कर मन्नतें मांगने आते हैं।
Source: Dainik Jagran May 20, 2023 23:57 UTC