Hindi NewsLocalUttar pradeshMathuraBlock Chief Election 2021: Voting Will Be Held On 4 Blocks In Mathura Today, 6 Elected Unopposedब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021: मथुरा में आज 4 ब्लॉकों पर होगा मतदान, 6 पर निर्विरोध निर्वाचितमथुरा 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकमतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।मथुरा में 10 ब्लॉक में से 6 पर निर्विरोध प्रमुख ( अध्यक्ष) चुने जाने के बाद अब 4 ब्लॉक पर ही मतदान होगा। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।ये चुने गए निर्विरोधमथुरा में 10 ब्लॉक में से 6 पर निर्विरोध प्रमुख चुन लिए गए है। मांट ब्लॉक पर बसपा की मंजू देवी, नंद गांव में भाजपा की सुंदरी देवी, छाता में भाजपा की कविता चौधरी, चौमुहां ब्लॉक पर निर्दलीय जमुना देवी शर्मा, बलदेव में राष्ट्रीय लोक दल के अनिल व फरह में भाजपा की नीति सिंह निर्विरोध चुनी गई।यहां नामांकन करने वाले दूसरे प्रत्याशियों ने नाम वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिया। अब इन सभी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा हैं।4 ब्लॉक पर होगा मतदान6 ब्लॉक पर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद बाकी बचे 4 ब्लॉक पर शनिवार को मतदान होगा। जिन 4 ब्लॉकों में मतदान होना है। उसमें मथुरा ब्लॉक, नौहझील ब्लॉक , राया और गोवर्द्धन ब्लॉक शामिल है। यहां भाजपा का मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल व बहुजन समाज पार्टी से है। भाजपाजहां इन चारों ब्लॉक प्रमुख को जीतकर गांव में अपनी पकड़ को मजबूत दिखाना चाहती है। वहीं राष्ट्रीय लोकदल ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराना चाहती हैं।4 ब्लॉक पर इनके बीच हैं मुकाबला4 ब्लॉकों पर होने वाले मुकाबले में नौहझील ब्लॉक पर भाजपा की सुमन चौधरी के खिलाफ योगेश शर्मा चुनावी मैदान में हैं। गोवर्द्धन में भाजपा के भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ विपिन और हरेंद्र प्रताप प्रत्याशी हैं। वहीं राया में भाजपा की सावित्री देवी का चंचल चौधरी और से टक्कर हैं तो मथुरा में भाजपा की मुन्नी देवी के खिलाफ प्रेमलता चुनाव लड़ रहीं हैं।सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजामब्लॉक प्रमुख के लिए होने वाले मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । मतदान केंद्र के अंदर केवल मतदाता को जाने की इजाजत दी गयी हैं । वहां मतदान केंद्र के बाहर किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने के आदेश दिए गए हैं । एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।मथुरा ब्लॉक में69 तो नौहझील ब्लॉक पर 92 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे मतदानशनिवार को 11 बजे से 3 बजे तक चलने वाली मतदान प्रक्रिया में क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे । मथुरा ब्लॉक पर 4 घण्टे में 69 क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे तो नौहझील ब्लॉक पर 92 सदस्य मतदान कर नया ब्लॉक अध्यक्ष का चयन करेंगे ।
Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 04:07 UTC