ब्रेट ली ने ऑक्सीजन के लिए दिए 41 लाख रुपए: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर ने कहा - भारत दूसरे घर जैसा, लोगों को तड़पते देखना दुखद - News Summed Up

ब्रेट ली ने ऑक्सीजन के लिए दिए 41 लाख रुपए: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर ने कहा - भारत दूसरे घर जैसा, लोगों को तड़पते देखना दुखद


Hindi NewsSportsCricketIplFormer Australia Fast Bowler Brett Lee Said India Is Like Another Home, Sad To See People SufferingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपब्रेट ली ने ऑक्सीजन के लिए दिए 41 लाख रुपए: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर ने कहा - भारत दूसरे घर जैसा, लोगों को तड़पते देखना दुखदमुंबई 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकब्रेट ली कोरोना से जंग में भारत की आर्थिक मदद करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उसे पहले पैट कमिंस ने 37 लाख रुपए की मदद की थी।कोरोना महामारी से जूझ रहे भारतीयों की मदद के लिए एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सामने आया है। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए 1 बिटकॉइन (करीब 41 लाख रुपए) डोनेट किया है। इससे पहले मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 50 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपए) डोनेट किए थे।क्रिप्टो करेंसी है बिट कॉइनबिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है। एक बिटकॉइन का मूल्य भारतीय मुद्रा में 41 लाख रुपए के आसपास है। ब्रेट ली यह मदद क्रिप्टो रिलीफ के तहत की है। उन्होंने पैट कमिंस की मदद की तारीफ भी की है।ब्रेट ली ने अपने डोनेशन संदेश में लिखा है, ‘भारत हमेशा से मेरे लिए दूसरे घर जैसा ही है। प्रोफेशनल करियर और रिटायरमेंट के बाद भी इस देश के लोगों से मुझे काफी प्यार और स्नेह मिला है। अभी महामारी के चलते लोगों को तड़पते हुए देखकर मुझे काफी दुख होता है। मैं इस स्थिति में हूं कि अंतर पैदा कर सकता हूं तो मैं भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए क्रिप्टो रिलीप में एक बिटकॉइन देने का फैसला किया है।’तीन क्रिकेटर हट चुके हैं IPL सेकोरोना महामारी को देखते हुए अब तक तीन क्रिकेटर IPL 2021 से हट चुके हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन और RCB के केन रिचर्डसन और एडम जम्पा शामिल हैं। रिचर्डसन और जम्पा अभी विमान न उपलब्ध होने के कारण भारत में ही अटके हुए हैं। BCCI ने कहा है कि वह लीग समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।


Source: Dainik Bhaskar April 27, 2021 15:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */