ब्रेकअप के बाद दुबई की शहज़ादी 271 करोड़ रुपये लेकर UAE से भागीं : रिपोर्ट - News Summed Up

ब्रेकअप के बाद दुबई की शहज़ादी 271 करोड़ रुपये लेकर UAE से भागीं : रिपोर्ट


मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, माना जा रहा है कि UAE के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम की पत्नी इस समय लंदन में छिपी हुई हैं. रिपोर्टों के अनुसार, समझा जाता है कि वह नई ज़िन्दगी शुरू करने के लिए अपने साथ तीन करोड़ 10 लाख पाउंड ले गई हैं. अरब मीडिया में अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, एक जर्मन राजनयिक ने दुबई से 'भागने' में शहज़ादी की मदद की, जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक संकट पैदा हो सकता है. इससे पहले, शेख की एक बेटी शहज़ादी लतीफा ने भी अपने पिता और दुबई से भागने की कोशिश की थी. शहज़ादी लतीफा का कहना था कि शोषण की वजह से वह देश छोड़ने के लिए मजबूर हुईं, और मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि शहज़ादी को दुबई में कैद में रखा गया है.


Source: NDTV July 01, 2019 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */