ब्रिटेन / महिला को समुद्र तट पर मिली अजीब सीप, जिसमें नजर आ रहा लादेन का चेहरा - News Summed Up

ब्रिटेन / महिला को समुद्र तट पर मिली अजीब सीप, जिसमें नजर आ रहा लादेन का चेहरा


Dainik Bhaskar Oct 10, 2019, 08:27 PM ISTलंदन. इंग्लैंड में रहने वाली एक महिला ने ऐसी सीप मिलने का दावा किया है, जिसमें अल कायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन का चेहरा नजर आ रहा है। महिला का कहना है कि उसे सीप इकट्ठा करने का शौक है और जब वो अपने पति के साथ समुद्र तट पर घूम रही थी, इसी दौरान उसे ये सीप मिल गई। जिसके बाद उसने छोटी सी निशानी के तौर पर उसे अपने पास रख लिया। महिला के मुताबिक सीप मिलने के थोड़ी देर बाद तक वे दोनों हंसते रहे।ये सीप जिस महिला को मिली उसका नाम डेब्रा ओलिवर (60) है जो कि अपने पति मार्टिन (62) के साथ पश्चिमी लंदन के ब्रेंटफोर्ड इलाके में रहती है। बुधवार को शादी की 42वीं सालगिरह के मौके पर वो सेलिब्रेट करने के लिए पूर्वी ससेक्स के विनचेल्सिया के समुद्र तट पर गए थे। इसी दौरान उन्हें वो सीप मिली।सीप को देख चौंक गई महिलाडेब्रा का कहना है कि जैसे ही उसकी नजर सीप पर गई उसे वो थोड़ी अजीब लगी, इसके बाद जब उसने उसे उठाकर देखा तो हैरान रह गई, क्योंकि उसमें आतंकी ओसामा बिन लादेन का चेहरा नजर आ रहा था। महिला ने मजाक में कहा, 'मजेदार बात ये है कि उसे समुद्र में भी दफनाया गया था।'ओसामा का मिलना अद्भुतमहिला के मुताबिक, 'ऐसा हमेशा नहीं होता कि आपको कोई सीप मिले, जो किसी की तरह दिखाई देती हो। ऐसे में ओसामा बिन लादेन का मिलना बेहद अद्भुत रहा। क्योंकि हम जिस समुद्र तट पर घूमने के लिए गए थे, वहां लाखों की संख्या में सीपी और चमकीले पत्थर पड़े हुए हैं।'पहले दिखाई दिए जीससडेब्रा ने बताया 'सीप को देखते ही मैंने जिज्ञासु होकर उसे उठा लिया। जब मैंने उसे गौर से देखा तो मुझे लगा कि ये यीशु की तरह दिख रही है। फिर मैंने उसमें ऊपर की ओर पगड़ी देखी तब मुझे समझ आया कि मेरे हाथ की हथेली से मुझे कौन घूर रहा है- ओसामा बिन लादेन।'अल कायदा का मुखिया था लादेनओसामा बिन लादेन आतंकी संगठन अल कायदा का मुखिया था और अमेरिका में साल 2001 में 9/11 को हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड भी था। उसे साल 2011 में अमेरिकी नेवी सील कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।


Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */