खास बातें कांग्रेस नेताओं ने ब्रिटिश नेता जेरेमी कॉर्बिन से की मुलाकात जेरेमी कॉर्बिन ने ट्वीट कर कहा- कश्मीर मुद्दे पर हुई बात बीजेपी ने कहा- कांग्रेस को देश को देना होगा जवाबब्रिटेन में विपक्षी पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन (Jeremy Corbyn) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और इस दौरान दोनों पक्षों ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द किए जाने के बाद वहां मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा की. वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने लेबर पार्टी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय दखल के आह्वान को भारत विरोधी करार दिया था. https://t.co/Sb0MThF17A — BJP (@BJP4India) October 10, 2019इसे लेकर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और जवाब मांगा. BJP ने कांग्रेस के इस कदम को भय पैदा करने वाला बताया और कहा कि देश की जनता को यह बताने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है कि उसके नेता विदेश जाकर वहां के नेताओं से भारत के बारे में क्या बातें कर रहे हैं. BJP ने ट्वीट किया, ऐसे शर्मनाक काम के लिए देश की जनता कांग्रेस को उचित जबाव देगी.
Source: NDTV October 10, 2019 16:18 UTC