Hindi NewsBusinessHPCL To Buyback 10 Cr Shares At Rs 250 A Pieceबोर्ड ने दी मंजूरी: 250 रुपए प्रति यूनिट की दर पर 10 करोड़ शेयर बायबैक करेगी HPCL, 2500 करोड़ रु. खर्च करेगी कंपनीनई दिल्ली 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकजुलाई-सितंबर तिमाही में HPCL का नेट प्रॉफिट 2975.83 करोड़ रुपए रहा है।इस बायबैक में निवेशकों को 24% से ज्यादा का प्रीमियम मिलेगादो दिन में फाइनल हो जाएगी रिकॉर्ड डेट समेत अन्य जानकारीसार्वजनिक क्षेत्र की तेल रिफाइनिंग और मार्केटिंग कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, इस बायबैक के तहत 10 करोड़ शेयर वापस लिए जाएंगे। यह कंपनी के कुल पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 6.56% है।बायबैक में 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी कंपनीबीएसई फाइलिंग के मुताबिक, HPCL 250 रुपए प्रति यूनिट की दर से यह बायबैक करेगी। कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत के अनुसार बायबैक में निवेशकों को 24% प्रीमियम मिलेगा। गुरुवार सुबह 10.51 बजे HPCL के शेयर 7.58% की तेजी के साथ 201.50 रुपए प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहे थे। रेगुलेटरी फाइलिंग में HPCL ने कहा कि बायबैक में 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हालांकि, अधिकतम कीमत से कम बायबैक पर शेयरों की संख्या ज्यादा हो सकती है।दो दिन में तय होगी बायबैक की फाइनल जानकारीइस बायबैक के जरिए HPCL के रिटेल शेयर होल्डर्स को रिवार्ड मिल सकता है। इस बायबैक की रिकॉर्ड डेट समेत अन्य जानकारी दो दिन में फाइनल कर ली जाएगी। साथ ही बोर्ड ने दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर भी मुहर लगा दी है। जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2975.83 करोड़ रुपए रहा है। वार्षिक आधार पर नेट प्रॉफिट में 290% की ग्रोथ रही है। हालांकि, दूसरी तिमाही में कंपनी की आय वार्षिक आधार पर 6.59% गिरकर 62,439.86 करोड़ रुपए रही है।कैंपस के जरिए 12 हजार फ्रेशर्स की भर्ती करेगी HCLदूसरी तिमाही में आईटी कंपनियों ने दिए शानदार नतीजेमार्क्स एंड स्पेंसर को 851 करोड़ रुपए का नुकसानदिवाली की शुरुआत इन शेयरों में निवेश के साथ कीजिएशेयर में आया उछालकरीब 25% प्रीमियम पर बायबैक की खबरों के बाद HPCL के शेयरों में उछाल आ गया है। गुरुवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 202.90 रुपए प्रति यूनिट के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। सुबह 10.51 बजे यह 7.58% के उछाल के साथ 201.50 रुपए प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहे थे।115 रु. प्रति यूनिट की दर 19.78 करोड़ शेयर बायबैक करेगी NTPCसरकारी क्षेत्र की दिग्गज बिजली निर्माता कंपनी NTPC 19.78 करोड़ फुलीपेड इक्विटी शेयर बायबैक करेगी। इस बायबैक पर NTPC 2275.74 करोड रुपए खर्च करेगी। NTPC इस बायबैक में 115 रुपए प्रति शेयर की दर पर 19,78,91,146 फुलपेड इक्विटी शेयर वापस लेगी। इस बायबैक के लिए योग्य शेयरहोल्डर्स के चयन के लिए कंपनी ने 13 नंवबर 2020 को रिकॉर्ड तिथि घोषित किया है।
Source: Dainik Bhaskar November 05, 2020 05:48 UTC