खास बातें CAA का लगातार विरोध कर रहे हैं जीशान इन दिनों दिल्ली में एक्टिव हैं जीशान ट्विटर के जरिये दी जानकारीनागरिकता संशोधन कानून (CAA) का लगातार विरोध कर रहे बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ऐलान कर दिया है कि वह नया साल CAA का विरोध कर रहे लोगों के साथ मनाएंगे. जीशान अय्यूब ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और उसमें जानकारी दी है कि वह अपना नया साल नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों के साथ मनाएंगे. जीशान ने एक जनवरी का पूरा दिन जामिया व शाहीन बाग में सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच बिताने का फैसला किया है. जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. हालांकि जीशान अय्यूब ने लोगों से अपील की है कि वह भी वहां आएं और अपने साथ मोमबत्तियां और चार्ट पेपर लेकर आएं, जिससे इस आंदोलन के लोगों पर कोई बोझ न पड़े.
Source: NDTV December 31, 2019 11:14 UTC