सादुलपुर के निकटवर्ती गांव बैरासर छोटा स्थित बाबा गणेश नाथ मंदिर में जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा के समाधि स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में साधु-संतों और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।. गांव के फत्ते सिंह मेघवाल ने बताया कि जागरण में बाहर से आई भजन मंडलियों ने प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान महिला श्रद्धालु भगवा ध्वज लेकर जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचीं और बाबा के समाधि स्थल पर धोक लगाई।कार्यक्रम के दौरान बाबा गणेश नाथ सेवा समिति के महिला-पुरुष सदस्यों ने विशाल भंडारे की व्यवस्था संभाली। अध्यापक सुनील बेरासर, महिलाओं की प्रियंका और समिति के अन्य सदस्यों ने भंडारे की जिम्मेदारी निभाई। इस आयोजन में रामनाथ गोयल, हरफूल गोदारा, राजकुमार गोयल, प्रताप झोथड़ा, प्रेम रहड़, हरिराम धानक, फतेहसिंह मेघवाल, विनोद पुनिया सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।स्थानीय निवासी एडवोकेट गायत्री पुनिया के अनुसार, बाबा गणेश नाथ की मान्यता बैरासर, लम्बोर, मिठड़ी, बिंजवास, हरपालु, कालाना और कानवासी सहित दर्जनों गांवों में है। यह मेला प्रतिवर्ष आयोजित होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं।
Source: Dainik Jagran December 24, 2025 11:04 UTC