बैंक पासबुक की मदद से Aadhaar Card में अपडेट करा रहे हैं पता, न भूलें ये दो बातें - News Summed Up

बैंक पासबुक की मदद से Aadhaar Card में अपडेट करा रहे हैं पता, न भूलें ये दो बातें


​क्या हैं वे दो चीजें आधार जारी करने वाली और इससे जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी UIDAI (Unique Identification Authority of India) का कहना है कि बैंक पासबुक की मदद से आधार में पता अपडेट करने के लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि बैंक पासबुक में लगे व्यक्ति के फोटो पर बैंक की स्टांप हो और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के साइन मौजूद हों। अगर ऐसा नहीं है तो आधार अपडेशन में बैंक पासबुक को वैलिड डॉक्युमेंट नहीं माना जाएगा।​बाकी मान्य एड्रेस प्रूफ कौन से बैंक पासबुक समेत जिन 45 डॉक्युमेट को UIDAI एड्रेस प्रूफ के रूप में मान्य करता है, उनमें पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलिफोन का बिल, इंश्योरेंस पॉलिसी, सरकारी फोटो आईडी, पेंशन कार्ड, किसान पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल हैं। इन डॉक्युमेंट की पूरी लिस्ट https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf पर मौजूद है। यहां मान्य पहचान प्रमाण पत्रों, डेट ऑफ बर्थ डॉक्युमेंट्स, प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप डॉक्युमेंट्स की लिस्ट भी आपको मिल जाएगी।


Source: Navbharat Times February 26, 2021 08:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */