बैंकों में पूंजी निवेश पर बातचीत शुरू, सरकार से 5,431 करोड़ रुपये मांगेगा पीएनबी - News Summed Up

बैंकों में पूंजी निवेश पर बातचीत शुरू, सरकार से 5,431 करोड़ रुपये मांगेगा पीएनबी


बैंकों में पूंजी निवेश पर बातचीत शुरू, सरकार से 5,431 करोड़ रुपये मांगेगा पीएनबीनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकार ने दूसरे चरण के पूंजी निवेश के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) से बातचीत का सिलसिला शुरू किया है। वित्तीय मामलों के सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि सभी सार्वजनिक बैंकों ने पूंजी निवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आग्रह किया था, जिसके बाद उनके साथ बातचीत शुरू की गई है।कुमार ने कहा कि कई बैंकों ने प्रांप्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) से संबंधित दिशा-निर्देशों पर पुनर्विचार का आग्रह किया था। उन बैंकों का कहना था कि पीसीए के दायरे में होने के चलते कर्ज देने की उनकी क्षमता पर बुरा असर पड़ा है और उन्हें तत्काल वित्तीय मदद मुहैया कराई जानी चाहिए।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि सरकार सार्वजनिक बैंकों को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है। जेटली के मुताबिक बैंकों को तत्काल राहत का भरोसा दिया गया है, क्योंकि सरकार उनकी स्थिति पर गंभीरता से नजर रखे हुए है।सरकार ने पिछले वर्ष अक्टूबर में सार्वजनिक बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये पूंजी निवेश का फैसला किया था। इसमें से 1.35 लाख करोड़ रुपये री-कैपिटलाइजेशन बांड्स के जरिये निवेश किए जाने थे, जबकि 58,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए जाने की योजना थी। सरकार 1.35 लाख करोड़ रुपये में से 71,000 करोड़ रुपये का निवेश बैंकों में कर चुकी है। शेष रकम का निवेश चालू वित्त वर्ष में किया जाएगा।Posted By: Nitesh


Source: Dainik Jagran September 27, 2018 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */