Hindi NewsInternationalChina Will Draw A 'dividing Line' On Everest, So That Infection Will Not Come From Nepal, Guide Will MonitorAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबेसकैंप तक कोरोना पहुंचने के बाद फैसला: एवरेस्ट पर ‘विभाजन रेखा’ खींचेगा चीन, ताकि नेपाल से संक्रमण न आए, गाइड करेंगे निगरानीबीजिंग/काठमांडू 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकतिब्बती गाइड्स की एक टीम इस विभाजन रेखा को तैयार करेगी और नेपाल की तरफ से किसी भी पर्वतारोही को चीनी क्षेत्र में आने से रोकेगी।चीन माउंट एवरेस्ट पर विभाजन रेखा खींचने जा रहा है, जिससे कोविड-19 से जूझ रहे नेपाल की ओर से आने वाले पर्वतारोही उसके क्षेत्र में न आएं और तिब्बत की ओर से चढ़ाई करने वाले उसके पर्वतारोही सुरक्षित रहें। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, नेपाल की तरफ बने एवरेस्ट बेसकैंप में पिछले महीने संक्रमण के मामले मिले थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।तिब्बती गाइड्स की एक टीम इस विभाजन रेखा को तैयार करेगी और नेपाल की तरफ से किसी भी पर्वतारोही को चीनी क्षेत्र में आने से रोकेगी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यही दल सुनिश्चित करेगा कि शिखर पर एक समय में मुश्किल से 6 पर्वतारोहियों की जगह हो। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस रेखा को लागू कैसे किया जाएगा।नेपाल की अपील- खाली सिलेंडर वापस लाएंइधर, नेपाल ने पर्वतारोहियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण के गंभीर हालात को देखते हुए अपने साथ ले गए ऑक्सीजन सिलेंडर वापस लाएं, ताकि वह दूसरों के काम भी सकें। नेपाल में इन सिलेंडरों की कमी है। बता दें इस साल एवरेस्ट सहित अन्य चोटियों के लिए करीब 700 परमिट जारी हुए हैं। इनमें से 408 माउंट एवरेस्ट के लिए हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 23:15 UTC