Hindi NewsLocalMpHoshangabadFearless Mafia, Administration Closed Its Eyes, Excavation Under Narmada Bridge In The Day Itselfबेखौफ खनन माफिया: नर्मदा में जेसीबी से निकाल रहे रेत, प्रशासन ने आंखें की बंद, दिन में ही नर्मदा पुल के नीचे हो रहा उत्खननहोशंगाबाद 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकनर्मदा नदी में जेसीबी से निकाली जा रही रेत।मप्र की जीवनदायनी नर्मदा नदी को रेत माफिया छन्नी करने में लगे है। प्रतिबंध के बावजूद भोपाल रोड स्थित होशंगाबाद-बुदनी नर्मदा पुल के पास दिन में ही जेसीबी से रेत उत्खनन हो रहा है। प्रशासन ने आंख बंद कर रखी है। जिससे माफिया बेखौफ होकर दिन में जेसीबी से रेत निकाल रहे।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी में जेसीबी या पोकलेन से रेत निकालने पर रोक लगाई है। बावजूद होशंगाबाद जिला प्रशासन नर्मदा में जेसीबी से रेत निकालने पर कार्रवाई नहीं कर रहा।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 01:46 UTC