{"_id":"6480de09be3b2d941508e144","slug":"jan-jagran-padyatra-started-for-free-library-grnoida-news-c-23-1-noi1091-10148-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुलंदशहर, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के सभी केंद्रों के ध्यानार्थ::: निशुल्क लाइब्रेरी के लिए शुरू की जन जागरण पदयात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}------------निशुल्क लाइब्रेरी के लिए शुरू की जन जागरण पदयात्रा- घरबरा में सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जिले से निकलकर बुलंदशहर पहुंचीसंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। टीम ग्राम पाठशाला की पश्चिमी यूपी के गांवों के लिए जन जागरण पदयात्रा मंगलवार को घरबरा से शुरू हुई। मुख्य विकास अधिकारी जर्नादन सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले ही दिन पदयात्रा जिले के करीब 12 गांवों को पार करते हुए बुलंदशहर के गांवों में पहुंची। यात्रा का उद्देश्य गांवों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी स्थापित कराना है।टीम के संस्थापक एसीपी लाल बाहर सिंह ने बताया कि पदयात्रा से अभी तक गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, समेत यूपी के कई जिलों और दिल्ली-हरियाणा के करीब 400 गावों में निशुल्क लाइब्रेरी स्थापित कराई जा चुकी हैं। इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ग्रामीण निभा हैं। बुधवार को यात्रा से घरबरा, जमालपुर, फरीदपुर, महताबनगर, रजपुरा, शेरपुर आदि गांव के लोगों को जागरूक किया गया। यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, संभल, शामली, बिजनौर, सहारनपुर, मेरठ, बागपत और गाजियाबाद से गुजरने के बाद 11 जून को संपन्न होगी। इसमें एसीपी राजेश चेची, पूर्व एसीपी रमनपाल सिंह, जनआईटी के चेयरमैन बिशनलाल गुप्ता, डॉ नीतू, अजय पाल नागर, राजेश नागर, देवराज नागर आदि शामिल हैं।शादियों की फिजूलखर्ची भी रोक रहेटीम ग्राम पाठशाला गांवों में शादियों में हो रही फिजूलखर्ची को रोकने का भी अभियान चला रही है। इसमें ग्रामीणों की ओर से डीजे आदि पर खर्च की जाने वाली राशि को अब लाइब्रेरी के लिए दान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।
Source: Dainik Jagran June 08, 2023 02:02 UTC