बुजुर्ग के निकाह का मामला: पहले लड़की के परिजनों ने किया विरोध, अब जता रहे सहमति, शपथपत्र में कहा वे इस निकाह से खुश हैं - News Summed Up

बुजुर्ग के निकाह का मामला: पहले लड़की के परिजनों ने किया विरोध, अब जता रहे सहमति, शपथपत्र में कहा वे इस निकाह से खुश हैं


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadPalwalFirst The Girl's Family Protested, Now They Are Expressing Their Consent, In The Affidavit They Are Happy With This Marriageबुजुर्ग के निकाह का मामला: पहले लड़की के परिजनों ने किया विरोध, अब जता रहे सहमति, शपथपत्र में कहा वे इस निकाह से खुश हैंपलवल 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकपलवल। निकाह करने के बाद नवदंपती।हालांकि बच्चे अपने पिता के इस निकाह से नाराज हैं लेकिन इसके बाद भी बुजुर्ग व उसकी नई नवेली पत्नी घर में ही एक साथ रह रहे हैं।हथीन क्षेत्र के हुचपुरी गांव के 67 वर्षीय बुजुर्ग ईसा और 19 वर्षीय लड़की संजीदा के निकाह का पहले विरोध हुआ, लेकिन अब लड़की के परिजनों ने इस शादी पर अपनी सहमति जता दी है। बुजुर्ग सात बच्चों का पिता है। सभी बच्चे शादीशुदा हैं और साथ ही रहते हैं। हालांकि बुजुर्ग के बच्चे इस शादी से नाखुश हैं। शादी के बाद इस जोड़े ने अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की। इसमें इन्होंने कहा कि शादी के बाद से वे दोनों पति-पत्नी हैं। लेकिन इस शादी के बाद से उन्हें जान का खतरा है। युवती का कहना है कि उसे उसके चाचा व ताऊ से खतरा है। इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए। हथीन थाना पुलिस ने दंपती को सुरक्षा मुहैया करा दी है।पुलिस ने युवती की मां व भाई के बयान किए कलमबद्धहाईकोर्ट के आदेश पर पलवल के एसपी की निगरानी में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इसके बाद पुलिस ने युवती की मां और भाई के बयान कलमबद्ध किए हैं। यही नहीं युवती की मां व भाई ने शपथ पत्र देकर कहा कि वे इस निकाह से खुश हैं। उनकी बेटी की मर्जी से ही यह निकाह हुआ है। युवती की मां का कहना है कि उनकी बेटी का जहां पहले निकाह हुआ था वहां उसके साथ ससुराल वाले गलत व्यवहार करते थे।युवती को चाचा-ताऊ से है जान का खतराकरीब 15 वर्ष पहले युवती के चाचा-ताऊ ने जमीनी विवाद को लेकर उसके पिता की हत्या कर दी थी। अभी भी युवती के परिवार को उनसे खतरा है। इसको लेकर लड़की ने हाईकोर्ट में पुलिस सुरक्षा की मांग की। गौरतलब है कि युवती के परिजनों व चाचा-ताऊ के बीच हुए हत्या के मामले में फैसला कराने के लिए उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का युवती के घर आना-जाना था। इससे युवती और बुजुर्ग में नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया। बुजुर्ग की पहली पत्नी से सात बच्चे हैं। इनमें चार बेटे और तीन बेटियां हैं। हालांकि बच्चे अपने पिता के इस निकाह से नाराज हैं।क्या कहते हैं पुलिस जांच अधिकारीहथीना थाना प्रभारी जसवीर सिंह के अनुसार हाईकोर्ट की तरफ से जो निर्देश उन्हें दिए गए थे वे पूरे कर दिए गए है। पुलिस की तरफ से बुजुर्ग, युवती, लड़की की मां व भाई के बयान कलबद्ध कर लिए गए हैं। मां और भाई ने निकाह को उनकी मर्जी से करार हुआ बताते हुए शपथ पत्र भी पुलिस को दिया है। युवती ने चाचा-ताऊ से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी, जिसे पुलिस की ओर से मुहैया करा दी गई है।बुजुर्ग के घर ही रह रही है युवतीसुरक्षा मुहैया होने के बाद से बुजुर्ग ईसा व उसकी पत्नी संजीदा दोनों गांव में ही रह रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि पुलिस की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। क्योंकि उन्होंने जो निकाह किया वह लड़की व उसके परिजनों की मर्जी से हुआ है।अनोखा प्रेम विवाह:सात बच्चों के 67 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने 19 वर्षीय लड़की से किया प्रेम विवाह, लड़की के परिजन नाखुश, हाईकोर्ट से मिली सुरक्षारिपोर्ट: भगत सिंह डागर, पलवल


Source: Dainik Bhaskar August 06, 2021 11:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...