रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 11.90 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचाआईटीसी के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 16,041 करोड़ की कमीदैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 01:11 PM ISTनई दिल्ली. बीते सप्ताह घरेलू शेयर मार्केट में रही तेजी की बदौलत कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में भी इजाफा हुआ। सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में वैल्यूएशन के लिहाज से टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.03 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। बीते सप्ताह 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक बीएसई 572.91 अंक या 1.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।रिलायंस का मार्केट कैप 57 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ाबीते सप्ताह बीएसई में मार्केट कैप में इजाफे के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) टॉप गेनर रही। पांच सत्रों के कारोबार में आरआईएल के मार्केट कैप में 57,688.58 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। इस तेजी के साथ आरआईएल का मार्केट कैप 11,90,857.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 17,102.22 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,06,867.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि में सबसे ज्यादा नुकसान आईटीसी को हुआ। पांच सत्रों में आईटीसी का मार्केट कैप 16,041.36 करोड़ घटकर 2,38,838.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।वैल्यूएशन के आधार पर बीएसई की टॉप-10 कंपनियांरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)एचडीएफसी बैंकहिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल)इंफोसिसएचडीएफसीभारती एयरटेलकोटक महिंद्रा बैंकआईटीसीआईसीआईसीआई बैंकबीते सप्ताह टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैपकंपनी बदलाव मार्केट कैप आरआईएल 57,688.58 11,90,857.13 एचडीएफसी बैंक 17,102.22 6,06,867.94 एचयूएल 12,088.43 5,22,481.19 टीसीएस 8,499.15 8,33,648.55 इंफोसिस 8,177.58 3,32,980.71 एचडीएफसी 69.39 3,27,189.91 आईटीसी -16,041.36 2,38,838.05 भारती एयरटेल -3,491.56 3,13,530.88 कोटक महिंद्रा बैंक -791.52 2,67,039.65 आईसीआईसीआई बैंक -420.94 2,33,361.95नोट: राशि करोड़ रुपए में है।
Source: Dainik Bhaskar July 12, 2020 07:41 UTC