बीजेपी ने जिस बाबा को मंत्री का दर्जा दिया था वह अब कह रहा 'बदल के रख दो चौकीदार' - News Summed Up

बीजेपी ने जिस बाबा को मंत्री का दर्जा दिया था वह अब कह रहा 'बदल के रख दो चौकीदार'


बाबा ने कहा कि 'साधु हत्याकांड, बम ब्लास्ट के साथ नहीं, आतंकवाद के साथ नहीं धर्म के साथ रहेगा.' मोदी सरकार पर उन्होंने टिप्पणी की कि 'राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं ... सबने सोचकर रखा है राम-राम ही अबकी बार, बदल के रख दो चौकीदार.' जब NDTV ने पूछा कि क्या वे प्रज्ञा को साध्वी नहीं मानते, तो कंप्यूटर बाबा ने कहा 'साधु हत्याकांड में नहीं, बम ब्लास्ट के साथ नहीं, आतंकवाद के साथ नहीं, धर्म के साथ रहेगा.' चले जाएंगे हम तो साधु हैं, धर्म के लिए जीते हैं, मरते हैं, साधू बने हैं.' VIDEO : शिवराज सिंह पर बरसे कम्प्यूटर बाबागौरतलब है कि अप्रैल 2018 में मध्यप्रदेश की बीजेपी की तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार ने प्रदेश के पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था.


Source: NDTV May 07, 2019 12:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */