Hindi NewsLocalRajasthanBikanerRelief News Came In The Morning, Only 61 Corona Positive In The First Report In Bikaner, Today Corona Can Be Reduced To Double DigitsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबीकानेर में कोरोना: सुबह आई राहत भरी खबर, बीकानेर में पहली रिपोर्ट में महज 61 पॉजिटिव, आज डबल डिजिट में सिमट सकता है आंकड़ाबीकानेर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीबीएम अस्पताल में भी रोगी पहले से कम हुए।शनिवार की सुबह बीकानेरवासियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना की पहली रिपोर्ट में महज 61 पॉजिटिव केस आये हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शाम की रिपोर्ट को मिलाने के बाद भी आज कोरोना का आंकड़ा डबल डिजिट में सिमट सकता है। पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना रोगियों की संख्या कम होती जा रही है।बीकानेर में इन दिनों एक हजार के आसपास सैंपल रोज लिए जा रहे हैं, हालांकि जिले में दो हजार टेस्ट का हर रोज का टारगेट है। अस्पतालों में सैंपल के लिए अब संक्रमित व संदिग्ध बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। घर घर जाकर कोरोना की जांच करने का कोई कार्यक्रम विभाग ने अब तक नहीं बनाया है। शनिवार को जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस आए हैं, उनमें अधिकांश पीबीएम अस्पताल के तीन केंद्रों से है। दो कोविड ओपीडी और तीसरा टीबी व चेस्ट विभाग से लिए गए सैंपल में अधिकांश पॉजिटिव मिले है।दरअसल, यहां वो ही पहुंच रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण अत्यधिक है। वहीं दोनों सैटेलाइट अस्पताल में रोगियों की संख्या काफी कम हो गई है। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में जहां हर रोज डेढ़ सौ से अधिक पॉजिटिव आ रहे थे , वहां अब यह आंकड़ा बीस तक सिमट रहा है। इसी तरह गंगाशहर सैटेलाइट में इससे भी कम पॉजिटिव केस आ रहे हैं। कल यहां महज नौ पॉजिटिव केस थे।
Source: Dainik Bhaskar May 29, 2021 04:31 UTC