Dainik Bhaskar May 16, 2019, 06:49 PM ISTपाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार हैं मीसा भारती, तेज प्रताप और तेजस्वी भी रहे मौजूदकहा- सरकार बनी तो 22 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देंगेपटना. कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा- मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लगाकर गरीबों की जेब से पैसे निकाल लिए और अनिल अंबानी और नीरव मोदी जैसे 15 लोगों के खाते में 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए डाल दिए। हम ये पैसे गरीबों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमारी सरकार बनी तो एक साल में 22 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देंगे।देश में क्यों नहीं बनाया राफेल? राहुल ने कहा कि मोदी ने खुद अनिल अंबानी को राफेल विमान का कॉन्ट्रैक्ट दिलाया। 536 करोड़ रुपए के विमान को 1600 करोड़ में क्यों खरीदा? राफेल को फ्रांस में बनाने की जगह अपने देश में क्यों नहीं बनाया, बिहार में क्यों नहीं बनाया? उन्होंने पूछा कि मनोहर पर्रिकर ने मीडिया से क्यों कहा था कि नए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में रक्षा मंत्री कुछ नहीं जानते, प्रधानमंत्री जानते हैं। उनसे ही पूछो। एयरफोर्स के लोगों ने क्यों लिखा कि नरेंद्र मोदी पैरलल निगोशिएशन कर रहे हैं। आप बताना नहीं चाहते तो मुझसे डिबेट कर लीजिए। तीन घंटे आप बोलना, 15 मिनट हम बोलेंगे। मैं गारंटी देता हूं कि चौकीदार अपना चेहरा बिहार की जनता को नहीं दिखा पाएगा।
Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 10:14 UTC