बिहार / तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी का दिल्ली में निधन, सिलेंडर फटने से झुलस गईं थीं - News Summed Up

बिहार / तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी का दिल्ली में निधन, सिलेंडर फटने से झुलस गईं थीं


Dainik Bhaskar Jun 02, 2019, 01:41 PM ISTपत्नी को बचाने के चक्कर पति मेवालाल भी झुलस गए थेबीते सोमवार को सिलेंडर फटने से झुलस गईं थीं नीता चौधरीपटना/दिल्ली. 27 मई को सिलेंडर फटने से झुलसीं तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती थीं। नीता के निधन के बाद सियासी गलियारों में शोक की लहर है। कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।पिछले सोमवार को विधायक मेवालाल और उनकी पत्नी नीता अपने कमरे में सोई हुई थी। रात करीब 11:30 बजे किचन से गैस रिसाव का अहसास हुआ। नीता रसोई कक्ष में पहुंची और सिलेंडर को बंद कर दिया। फिर चेक करने के लिए लाइटर जलाया। इससे सिलेंडर फट गया और आग लग गई। हादसे में नीता गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें बचाने के क्रम में पति और वर्तमान जदयू विधायक मेवालाल चौधरी भी झुलस गए थे। मेवालाल का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।


Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */