बिहार / जिंदा लौटे ‘मृतक’ की पत्नी बोली- पुलिस ने शव दिखाकर कहा, यही तुम्हारा पति है; कर्ज लेकर श्राद्ध कराया - News Summed Up

बिहार / जिंदा लौटे ‘मृतक’ की पत्नी बोली- पुलिस ने शव दिखाकर कहा, यही तुम्हारा पति है; कर्ज लेकर श्राद्ध कराया


कोर्ट में कृष्णा का बयान नहीं हो सका दर्ज, आईजी ने सिटी एसपी वेस्ट को मामले में जांच के आदेश दिएमामला नौबतपुर में मॉब लिंचिंग में मारे गए कृष्णा मांझी के जिंदा लौटने काDainik Bhaskar Nov 17, 2019, 12:06 PM ISTपटना. मृतक के बारे में सही से जांच नहीं की।2. नौबतपुर साइबर सेनानी वाट्सएप ग्रुप में मृतक का फोटो क्यों नहीं चलाया।3. अब अगर कोई आकर कहे कि मारा गया कृष्णा मेरा पिता है तो पुलिस वैज्ञानिक रूप से कैसे इसे सही मानेगी।5. किरकिरी से बचने के लिए आनन-फानन में शव को सौंप कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को निपटा दिया।


Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 05:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...