Dainik Bhaskar May 07, 2019, 07:00 PM ISTतेजस्वी ने कहा- डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी भाजपा-जदयूसंजय सिंह ने मीसा भारती की तुलना रावण की बहन शूर्पणखा से कीपटना. लोकसभा चुनाव के पांच चरण हो चुके हैं। बिहार में अब छठवें और सातवें चरण का चुनाव बाकी है। 16 सीट के लिए वोट डाले जाने हैं। चुनाव के आखिरी पड़ाव में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। राजनीति में नरभक्षी, शूर्पणखा, डायनासोर और शुतुरमुर्ग की एंट्री हो गई है। जदयू प्रवक्ता ने मीसा को शूर्पणखा तो तेजस्वी ने बीजेपी-जदयू को डायनासोर कहा है।डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी बीजेपी-जदयू: तेजस्वीतेजस्वी यादव मंगलवार को कहा कि भाजपा वाले हार मानने लगे हैं। ये लोग 23 मई के बाद डायनासोर की तरह गायब होने वाले हैं। 23 को भूचाल आएगा। देखिएगा, कोई ठीक नहीं है। नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे और भाजपा-जेडीयू में लड़ाई होना तय है। 23 के बाद नीतीश की पार्टी नहीं रहेगी। डायनासोर की तरह ये लोग गायब होने वाले हैं। इसके जवाब में जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी शुतुरमुर्ग बन गए हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि गर्दन छिपा लेने से आंधी थोड़े ही निकल जाएगी। आंधी में उनका सफाया हो जाएगा।जदयू प्रवक्ता ने मीसा को बताया शूर्पणखाजदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को रावण की बहन शूर्पणखा बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह शूर्पणखा रावण और विभीषण के बीच झगड़ा लगाती थी, उसी तरह मीसा तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच में झगड़ा लगातीं हैं। इसके जवाब में राजद के विजय प्रकाश ने कहा कि राजद में सीता और राधा जन्म लेती हैं, न कि शूर्पणखा। दरअसल, जदयू ही राक्षसी समाज है।राबड़ी ने अमित शाह को बताया नरभक्षीबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि बिहार आते ही तड़ीपार की जीभ दांतों से बाहर निकलकर भटकने लगती है। नरभक्षियों को पता नहीं- क्यों पाकिस्तान से प्यार है? बिहार में हार देख पाकिस्तान में पटाखे फोड़ने की बात करते हैं। 2015 में नीतीश के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में पटाखे फोड़वा रहे थे। बेशर्म लोग काम के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगते?
Source: Dainik Bhaskar May 07, 2019 12:35 UTC