Hindi NewsLocalBiharPatnaBihar News; 36 People Died Due To Black Fungus In Bihar, 18 New Cases In 24 Hours In Patnaबिहार में ब्लैक फंगस का कहर: अब तक 36 मरीजों की मौत; पटना में 24 घंटे में 18 नए मामले, AIIMS में 98 संक्रमित भर्तीपटना 10 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना के बाद ब्लैक फंगस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार तक पटना में 36 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान गुरुवार को पटना में 18 नए मामले आए, जबकि 2 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पटना AIIMS में 98 और IGIMS में 107 संक्रमित भर्ती हैं। बुधवार को 11 नए मामले आए थे। संक्रमण का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है।पटना AIIMS में गुरुवार को 7 नए मामले आए हैं। 98 भर्ती मरीजों में कई ऐसे हैं जिनका ऑपरेशन किया जा चुका है और कई सर्जरी की कतार में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमितों में कुछ दवा से ठीक किए जा रहे हैं और जिन्हें सर्जरी की जरूरत है उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। पटना AIIMS के डॉक्टरों का कहना है कि 6 की सर्जरी कर दी गई है, जो ब्लैक फंगस से गंभीर रूप से पीड़ित थे।IGIMS में 2 संक्रमितों की मौतIGIMS में 24 घंटे में 2 संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं, 7 नए संक्रमितों की भर्ती की गई है। गुरुवार को इलाज के दौरान ही 2 संक्रमित की मौत हुई है। IGIMS में भर्ती 107 संक्रमित में कोरोना पॉजिटिव के साथ ब्लैक फंगस के 15 संक्रमित हैं। वहीं, कोरोना निगेटिव ब्लैक फंगस के 85 संक्रमित भर्ती हैं।IGIMS में ब्लैक फंगस के कुल 7 लोगों के ऑपरेशन अब तक हुए हैं। IGIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल का कहना है कि 7 मरीजों को ऑपरेशन किया गया। इसके अलावा 12 ऐसे मामले हैं, जो सस्पेक्टेड हैं। ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद स्पष्ट होगा कि ऑपरेशन की आवश्यकता है या फिर दवा से ठीक किया जा सकता है।NMCH में 5 संक्रमित भर्तीनालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को ब्लैक फंगस का एक नया मामला आया है। NMCH में आए 1 नए मामले के बाद अब संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। गंभीर ऑपरेशन वाले मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। बाकी जिनका इलाज दवा से ठीक होने लायक है उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। पटना मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 50 बेड के ब्लैक फंगस वार्ड में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण का मामला बढ़ रहा है, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस कारण से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 02:12 UTC