बिहार का यह सूर्य मंदिर है बेहद खास, यहां सूर्यदेव की माता ने स्वयं किया था छठ व्रत - News Summed Up

बिहार का यह सूर्य मंदिर है बेहद खास, यहां सूर्यदेव की माता ने स्वयं किया था छठ व्रत


3 /5 मंदिर से संबंधित पौराणिक कथामान्‍यता है कि असुरों और देवताओं के संग्राम में जब असुर हार गए थे तब देव माता अदित‍ि ने सूर्यदेव से मदद की गुहार की और कड़ी तपस्‍या पर बैठ गईं। तब माता अदिति ने तेजस्‍वी पुत्र की प्राप्ति के यहीं देवारण्‍य में आकर तपस्‍या की। तब उनका आराधना से प्रसन्‍न होकर छठी माई ने उन्‍हें सर्वगुण संपन्‍न पुत्र के प्राप्‍त होने का वरदान दिया। इसके बाद सूर्यदेव ने माता अदिति के गर्भ से जन्‍म लेने का वरदान दिया। माता अदिति के गर्भ से जन्‍म लेने के कारण सूर्यदेव का नाम आदित्‍य पड़ गया और आदित्‍य ने ही असुरों का संहार किया। उसी समय से देव सेना षष्‍ठी देवी के नाम पर इस धाम का नाम देव हो गया।जानें, डूबते सूर्य को क्यों दिया जाता है अर्घ्य, क्या हैं इसके फायदे


Source: Navbharat Times November 19, 2020 16:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...