Hindi NewsLocalMpBhopalLive Report; Bhopal Lockdown Unlock Guidelines Police Follow Strict Rules As Market Shops Reopens From Today 1 JuneAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबिना तैयारी भोपाल अनलॉक: सड़कों पर कम निकले लोग, शराब दुकानें सूनी; अधिकारियों के आने के पहले गोले बनवाते रहे पुलिसकर्मीभोपाल के न्यू मार्केट में दुकानों के बाहर गोले बनाए जाते हुए।घर से निकले तो मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंदो जून की रोटी के लिए आज से भोपाल में दोबारा से सामान्य गतिविधियां शुरू हो गईं। हालांकि शासन- प्रशासन और व्यापारियों के तमाम दावों के बीच जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो, इसकी तैयारी नजर नहीं आई। कई जगहों पर दुकान खोलने के बाद गोले बनाए गए। वहीं, अनलॉक के पहले दिन कम लोग ही बाहर निकले।न्यू मार्केट में सुबह दुकानों पर पहुंचे पुलिसकर्मी दुकानदारों को गोला बनाने के लिए कहते नजर आए। पुलिस अधिकारी दुकानदारों से कहते रहे कि पहले गोला तो बना लो। अधिकारी आने वाले हैं। इसके बाद दूसरा काम करना है। हालांकि व्यापारियों का कहना था कि हम लोगों को समझाएंगे कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन लोगों को भी समझना होगा। सबसे बड़ी समस्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना है।फील्ड पर 2 हजार जवान तैनातलोगों को सुरक्षा और नियमों के दायरे में रखने के लिए जहां 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की 118 टीमों को भी फील्ड पर उतारा गया है। यह टीम लोगों और दुकान पर नजरें रखेंगी। नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर उसके खिलाफ ऑन स्पॉट कार्रवाई की जाएगी। लोग यह भी ध्यान रखें की एक जगह 6 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।न्यू मार्केट में अधिकारियों के आने के पहले व्यापारियों से गोले बनवाती पुलिस।सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने कीभोपाल समेत करीब 150 किमी के दायरे के दुकानदार पुराने भोपाल के थोक बाजार पर निर्भर हैं। यहां पर किराना से लेकर प्लास्टिक, इलेक्ट्राॅनिक और फल आदि की थोक दुकानें हैं। यहां पर सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। इसके अलावा छोटी-छोटी दुकानें होने के कारण भी भीड़ हो जाती है। ऐसे में यहां दुकानें खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे बड़ी चुनौती है।देरी से खुले बाजारभोपाल में मंगलवार को अनलॉक का पहला था, लेकिन उतना उत्साह नजर नहीं आया। सुबह 11.30 बजे तक न्यू मार्केट में मुश्किल से इक्का-दुक्का ही दुकानें खुली नजर आईं, तो पुराने भोपाल में ही यही हाल था। थोक दुकानें 10.30 बजे तक पूरी तरह नहीं खुल पाई थीं। यही हाल स्टेशन बजरिया, अशोका गार्डन, रोशनपुरा, तलैया, हमीदिया रोड, दस नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट और एमपी नगर के थे।प्रभात पेट्रोल पंप स्थित शराब दुकान।शराब दुकानें सूनी नजर आईंअनलॉक होने के बाद मंगलवार को भोपाल में शराब दुकानें सूनी नजर आईं। यहां कलेक्टर के आदेश पर आबकारी अमले की मौजदूगी में दुकानों का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस बार कर्फ्यू के बाद भी दो नंबर से शराब की आपूर्ति शहर भर में होती रही। इसी कारण दुकानें खुलने पर भीड़ नजर नहीं आई, जबकि सबसे ज्यादा शराब की दुकानें खोलने जाने को लेकर लोगों के सवाल थे।यह रखें ध्यानघर से निकलने के बाद शासन के नियमों का पालन करें।दो गज की दूरी रखें और मास्क जरूर लगाएं।पुलिस या शासकीय कर्मचारी अधिकारी के पूछताछ करने पर वाहन रोके और अपना आई कार्ड जरूर दिखाएं।कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार ही अपनी दुकान खोलें।एक जगह पर 6 लोग से ज्यादा लोग जमा न हों।नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना देना होगा।थोक किराना बाजार में इनकी एंट्री पर रोक रहेगीभोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि थोक किराना बाजार में दाल, चावल, शक्कर, तेल, आटा, मैदा, ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री और कई आवश्यक किराना वस्तुओं का थोक व्यापार होता है। भोपाल के अलावा आसपास के 150 किलोमीटर दूरी के व्यापारी भी इसी बाजार से सामग्री की खरीदी के लिए आते हैं। इससे करीब 25 हजार किराने दुकानें संचालित होती हैं। यहां पर भीड़ से संक्रमण रोकने के लिए थोक किराना बाजार जनकपुरी, जुमेराती, हनुमानगंज में और सख्ती के साथ नो मास्क नो एंट्री का नियम लागू किया गया है।भोपाल में आज से क्या खुलेगा, क्या नहीं, जानिए...:किराना और दूध की सभी दुकानें रात 8 बजे तक, इलेक्ट्रिकल-हार्डवेयर की दुकानें शाम 6 बजे तक खुलेंगी; होटल-रेस्टोरेंट से सिर्फ टेक होम डिलीवरीकपड़ा व्यापारी विरोध में आएभोपाल कपड़ा व्यापारी संघ ने कपड़ा दुकानों को अनलॉक नहीं करने पर विरोध जताया है। संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू अग्रवाल ने कहा कि पिछले लगभग 50 दिन से कपड़ा व्यापार बंद होने से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति गंभीर अवस्था में पहुंच गई है। स्टाफ की सैलरी, दुकान किराया और बैंक लोन किश्त, बिजली बिल व अन्य खर्चे जारी है। व्यापारी वर्ग को सरकार से उम्मीद थी कि कपड़ा व्यापारी को अनलॉक में छूट मिलेगी, क्योंकि शादियों का सीजन काफी कम समय का बचा है। दुकानों में माल भी काफी भरा हुआ है, जिनके घरों में शादियां है वह ग्राहक भी परेशान रहेगा।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 02:48 UTC