बिना किसी की मदद के दृष्टिहीन शख्स 5Km की रेस दौड़ गया, पर कैसे? - News Summed Up

बिना किसी की मदद के दृष्टिहीन शख्स 5Km की रेस दौड़ गया, पर कैसे?


2 /3 अपने स्मार्टफोन का लिया सहारारॉयटर्स के मुताबिक, Thomas Panek की उम्र 50 वर्ष है। जब वो 20 साल के थे, तब उन्हें एक जेनेटिक बीमारी के कारण अपनी आंखों की रौशनी खो दी थी। उन्होंने न्यूयॉर्क सेंट्रल पार्क में ये दौड़ पूरी की। इसके लिए उन्होंने अपने स्मार्टफोन का सहारा लिया। फिर उन्होंने गूगल की मदद ली। इसका नाम ‘गाइडलाइन’ है, ये ऐप्प उनको रास्ते के बारे में बताता है, बताता है कि लीक के कितनी पास और कितनी दूर दौड़ रहे हैं वो। इस ऐप्प के ट्रायल के लिए उन्होंने ये दौड़ पूरी की। इसके लिए उन्होंने कानों में हेडफोन्स लगाए और दौड़ना शुरू कर दिया।


Source: Navbharat Times November 21, 2020 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */