Hindi NewsLocalRajasthanKotaDiscom Orders Will Be Applicable In Quota, If The Bill Is Not Deposited For 2 Months, Connection Can Be CutAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबिजली: डिस्कॉम के आदेश कोटा में लागू होंगे, 2 महीने से बिल जमा नहीं तो कट सकता है कनेक्शनकोटा 7 घंटे पहलेकॉपी लिंक2 महीने से जिन उपभाेक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं कराया है तथा उनका 5 हजार से अधिक का बिल बकाया है ताे उनके कनेक्शन कट सकते हैं। जयपुर डिस्कॉम मुख्यालय की ओर से क्षेत्रों में इस तरह के निर्देश संबंधित अभियंताओं को पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।जयपुर डिस्कॉम की ओर से 2 महीने से बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जयपुर डिस्कॉम की फ्रैंचाइजी कंपनी केईडीएल के टैक्निकल हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि कोटा शहर में भी आदेशों पर अमल करते हुए 2 महीने से बिल जमा नहीं कराने वाले 5 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगी।रविवार को भी खुलेंगे कैश काउंटररविवार को केईडीएल के सभी केश काउंटर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। किसी भी क्षेत्र के उपभोक्ता, किसी भी कैश काउंटर पर जाकर अपना बिल जमा करा सकते हैं।बिल जमा फिर भी काटा कनेक्शनकेईडीएल ने इंडस्ट्री एरिया में बिल जमा हाेने के बाद भी कनेक्शन काट दिया। व्यापारी योगेश जैन ने बताया कि बिल दिखाने के बाद भी कनेक्शन काट दिया। कंपनी के टेक्निकल हेड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि उपभोक्ता ने पेटीएम से भुगतान किया था, नेटवर्क प्राॅब्लम के चलते उस वक्त मैच नहीं हुआ। पता चलते ही कनेक्शन जोड़ दिया।
Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 22:52 UTC