बिजली गिरने से दो की मौत: बारिश से बचने पेड़ के नीचे छुपकर बैठे थे, अचानक गिरी बिजली, 10 साल के बच्चे समेत दो मौत, दो की हालत गंभीर - News Summed Up

बिजली गिरने से दो की मौत: बारिश से बचने पेड़ के नीचे छुपकर बैठे थे, अचानक गिरी बिजली, 10 साल के बच्चे समेत दो मौत, दो की हालत गंभीर


Hindi NewsLocalMpGwaliorHiding Under A Tree To Avoid Rain, Lightning Fell, Two Died, Two Were Seriously Scorchedबिजली गिरने से दो की मौत: बारिश से बचने पेड़ के नीचे छुपकर बैठे थे, अचानक गिरी बिजली, 10 साल के बच्चे समेत दो मौत, दो की हालत गंभीरग्वालियर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकबिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक 10 वर्षीय रवि मारवाड़ी के शव के पास बिलखते परिजन।ग्वालियर में रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग झुलस गए हैं। घटना रविवार शाम बिजौली के सुनारपुरा माफी गांव की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया है।साथ ही, घायलों को JAH (जयारोग्य अस्पताल) में भर्ती कराया है। एक घायल की हालत गंभीर है। मृतक व घायल राजस्थान के पाली के रहने वाले हैं। इनमें से एक मृतक शिवपुरी का रहने वाला था। हर साल की तरह राजस्थान में पानी की कमी होने पर यह पलायन कर ग्वालियर की ओर आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हादसे में 22 वर्षीय हाकिम सिंह आदिवासी की भी मौत हुई है।राजस्थान के पाली गांव निवासी शोभाराम मारवाड़ी, दुर्गाराम मारवाड़ी अपने परिवारों के साथ पलायन कर ग्वालियर के बिजौली के सुनारपुरा गांव में डेरा जमाए हुए थे। यह हर साल इसी तरह राजस्थान में पानी की कमी होने पर अपने ऊंट, अन्य मवेशियों को लेकर ग्वालियर आते हैं। इनके साथ में ही 22 वर्षीय हाकिम सिंह आदिवासी निवासी शिवपुरी भी रहता था। यह उनके मवेशियों की देखभाल करता था। रविवार शाम को यह भेड़ों को चरा रहे थे। तभी अचानक बादल गड़गड़ाए और बारिश शुरू हो गई।हाकिम, उसके साथ शोभाराम, दुर्गाराम और 10 साल का रवि मारवाड़ी सभी मवेशियों को लेकर एक पेड़ के नीचे छुप गए। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी और मासूम रवि और हाकिम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही, दुर्गाराम और शोभाराम गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह यादव ने घायलों को तत्काल JAH पहुंचाया।रविवार को 3.5 MM बारिश हुई हैरविवार को ग्वालियर में मौसम बारिश का रहा है। सुबह से बादल थे जो दोपहर बाद बरसे भी हैं। मुरार सर्कल में बारिश हुई है, लेकिन लश्कर और ग्वालियर में सिर्फ बादल ही रहे हैं। रविवार को ग्वालियर में कुल 3.5 MM बारिश रिकॉर्ड हुई है। अब तक कुल बारिश 37.5 MM हो गई है। रविवार को दिन का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 7 डिग्री का अंतर रहा है।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2021 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...