Tata Group के एक शेयर में मंगलवार को तगड़ी गिरावट देखने को मिली. शेयर में 8.46 प्रतिशत की गिरावट आई और यह दिन के दौरान 4,060.65 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गया. मोतीलाल ओसवाल का क्या अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने कहा कि राजस्व वृद्धि में तेजी की उम्मीदों के चलते पिछले कुछ दिनों में ट्रेंट के शेयर की कीमत में उछाल आया है. हमारा मानना है कि वेस्टसाइड में स्टोरों का तेजी से विस्तार आने वाली तिमाहियों में राजस्व में योगदान देगा. इसने शेयर के लिए पहले के 6,650 रुपये के मुकाबले 5,700 रुपये का रिवाइज्ड टारगेट दिया है.
Source: NDTV January 06, 2026 20:10 UTC