बाड़मेर में 747 कोरोना जांच में 36 नए कोरोना पॉजिटिव, 87 मरीज रिकवर, 7 कोविड केयर सेंटर खाली - Dainik Bhaskar - News Summed Up

बाड़मेर में 747 कोरोना जांच में 36 नए कोरोना पॉजिटिव, 87 मरीज रिकवर, 7 कोविड केयर सेंटर खाली - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalRajasthanBarmer36 New Corona Positives In 747 Corona Tests In Barmer, 87 Patients Recover, 7 Covid Care Centers EmptyAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप72 घंटों में नही हुई कोरोना रोगी की मौत: बाड़मेर में 747 कोरोना जांच में 36 नए कोरोना पॉजिटिव, 87 मरीज रिकवर, 7 कोविड केयर सेंटर खालीबाड़मेर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर के कवास कोविड सेंटर खाली।बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले दस दिनों से धीमी पड़ गई है। कोरोना सैपल सेंटर पर लोग सैंपल देने कम ही आ रहे हैं। मंगलवार को तीसरे दिन भी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नही हुई हैं। मंगलवार को 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 87 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा भी लगातार कम होता जा रहा हैं। जिले के सात कोविड केयर सेंटर पर एक भी मरीज भर्ती नही हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में मंगलवार को प्राप्त 747 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है। एक्टिव केस घटकर 322 हो गये हैं। 41 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 87 मरीज रिकवर हुये है । नए मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15666 पॉजिटिव मरीज आए हैं। जिले में अब तक 238 मौतें हो चुकी हैं।अस्पताल में भर्ती मरीजबाड़मेर राजकीय अस्पताल में 187, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 13 मरीज, निजी अस्पतालों में 4 मरीज भर्ती हैं। जिले के विभिन्न कोविड केयर बाड़मेर एमबीसी कॉलेज में 30 मरीज, बायतु,में 12 मरीज, सिवाना में 6 मरीज, सिणधरी में 1 मरीज, धोरीमन्ना में 3, गुडामालानी में 6, गिडा में 5, चौहटन और भीयाड़ में 2, सेडवा 3, रानीगांव, बिशाला, रामसर, समदडी, गडरारोड, शिव, और सांभरा मे 1-1 मरीज में भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 135 संदिग्ध कोविड मरीज बाड़मेर राजकीय अस्पताल एवं 9 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है ।


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 16:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */